
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर रॉड से हमला पांच आरोपियों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 02, 2025
- 308 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के पद्मानगर सोनार पाडा इलाके में एक मामूली विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब इंटरनेट केबल सुधारने आए एक युवक को चोर समझकर उसके साथ न सिर्फ गालीगलौच और मारपीट की गई, बल्कि लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया गया। इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता संदीप गंगाराम आडेप जो भिवंडी के पद्मानगर क्षेत्र में रहते हैं। रविवार को उनका एक रिश्तेदार निखिल और एक मजदूर के साथ ।इलाके में टूटी हुई इंटरनेट केबल को ठीक करने के लिए आया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले किशोर डांगे ने उसे देखकर चोर समझ लिया और बिना कोई बात किए गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। जब संदीप गंगाराम आडेप बीच-बचाव करने और स्थिति स्पष्ट करने पहुंचे, तो किशोर डांगे के साथ चेतन डांगे, रोहित मिटका, आकाश मिटका और वैभव वंडरे ने मिलकर उन पर भी लात-घूंसे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना के दौरान संदीप को बचाने आए सुरेश नामक एक व्यक्ति को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिवंडी शहर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर किशोर डांगे, चेतन डांगे, रोहित मिटका, आकाश मिटका और वैभव वंडरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश महाले कर रहे हैं।
रिपोर्टर