
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है वृक्ष लगाओ समाज को बचाओ ऑक्सीजन पाओ
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Feb 09, 2025
- 120 views
आजमगढ़ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आवाहन पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है वृक्ष लगाओ समाज को बचाओ ऑक्सीजन पाओ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी दिन रविवार को पूरे जनपद में कहीं ना कहीं पौधारोपण किया जाता है आज दिनांक 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को तमसा के पास बाराम बाबा के स्थान पर चक गोरिया में किया गया बरहम बाबा के स्थान पर अशोक का पौधा लगाया गया जिससे कि पर्यावरण घोषित न हो हवा शुद्ध हो ऑक्सीजन मिलता रहे सीपी यादव ने बताया कि वृक्षारोपण महत्व अनमोल है हम लगातार कहीं न कहीं वृक्षारोपण करते रहते हैं ब्रह्मोस गुलाब चौरसिया ने बताया कि हम अपने समाज के लिए लगातार वृक्ष लगा रहे हैं जिससे कि मेरा मेरा देश मेरा जनपद स्वच्छ रहे।
पेड़ पौधे जीवनदायनि है अभय चौहान ने बताया कि पेड़ पौधे प्रदूषण को कम करते हैं जनपद के लोक प्रिय पत्रकार अशोक वर्मा ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन को हरा भरा करता है जिससे हम जीवित हैं आज के पौधारोपण में सीपी यादव गुलाब चौरसिया अभय चौहान ओंकार नाथ सद्दाम सुनील सिंह रमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे तमसा घाट बरम बाबा के स्थान आदि
रिपोर्टर