भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडलीय सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठन द्वारा मालाफूल पहनाकर स्वागत किया

आजमगढ़ । आज यहां कुंवर सिंह उद्यान में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडलीय सम्मेलन की समीक्षा की गई। सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठन के  प्रांतीय संरक्षक रामचंद्र राय को अंगवस्त्रम तथा  माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।  भविष्य में इससे अच्छा अच्छा सम्मेलन कराया जाए संगठन में उपस्थित सदस्यों ने विचार- विमर्श किया।

   उक्त समीक्षा बैठक में सदस्यों को प्रांतीय संरक्षक ने मंडलीय सम्मेलन में सक्रिय योगदान निभाने के लिए पहचान पत्र एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किये। संगठन के सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण मणि शुक्ला को मंडल का अध्यक्ष केंद्रीय समिति के निर्देश से बनाया गया। संगठन की समीक्षा बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष कृष्ण मणि शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष दुर्गा राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंडलीय सम्मेलन में सक्रिय योगदान निभाने के लिए कोषाध्यक्ष भूपेश सिंह एवं सदर तहसील अध्यक्ष शिवप्रकाश पांडे का प्रांतीय संरक्षक ने पहचान पत्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किये। मंडल अध्यक्ष ने सम्मेलन में शिव गोविंद पांडे के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा राय एवं संचालन सुरेश चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, रमेश कुमार यादव, अमित मोदनवाल, झपसु गोंड़, शिव प्रकाश पांडे, प्रदीप अंगूरिया आदि पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट