
पुलिस ने अपने काम से जीत लिया दिल : पोलैंडवासी
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Feb 25, 2023
- 377 views
अलीम हाशमी
चंदौली ।। मुगलसराय पुलिस ने अपने काम से न सिर्फ पोलैंड से आए विदेशी नागरिकों का दिल जीत लिया बल्कि पुलिस की एक अच्छी छवि भी प्रस्तुत की। विदेशी नागरिकों ने भी पुलिस को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया दरअसल पोलैंड निवासी एलेक्स, थामस और जस्टिन भारत भ्रमण पर निकले हैं। पश्चिम बंगाल से वाराणसी जा रहे थे लेकिन मुगलसराय में रास्ता भटक गए। नगर पालिका कार्यालय के सामने इनकी कार पंचर हो गई। तीनों काफी परेशान हो गए। स्थानीय लोगों से मदद लेने की बजाय पैदल ही कोतवाली पहुंचे और प्रभारी दीनदयाल पांडेय को अपनी परेशानी बताई। कोतवाली प्रभारी ने तत्काल पुलिसकर्मियों को विदेशी नागरिकों की मदद के लिए भेजा। पुलिस ने न सिर्फ कार का पंचर ठीक कराया बल्कि विदेशी नागरिकों को जिले की सरहद पड़ाव तक छोड़ा ताकि बिना परेशानी के वाराणसी पहुंच सकें। पोलैंड के नागरिक काफी प्रसन्न नजर आए और पुलिस को धन्यवाद दिया।
रिपोर्टर