राष्ट्र निर्माण में गुरु का योगदान अद्वितीय - बिपिन कुमार

सुईथाकला ।। बाबा द्वारकादास हरि महाविद्यालय  सारी जहांगीर पट्टी के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर  बड़े हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। केंद्राध्यक्ष  बिपिन कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्र निर्माण में गुरु का योगदान अद्वितीय होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नागरिकों में सर्वांगीण विकास शिक्षक की सबसे बड़ी देन है। केंद्राध्यक्ष ने कहा कि एक गुरु अपने शिष्य को लौकिक के साथ-साथ पारिलौकिक ज्ञान भी प्रदान करता है।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक सांसारिक उन्नति के साथ- साथ आत्मिक विकास करके आध्यात्मिक उन्नति में अपने शिष्य को मोक्ष की तरफ मार्ग प्रशस्त करता है।यही शिक्षा का मूल उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि  शिक्षक को समस्त भेदभाव से ऊपर उठकर अपने शिष्यों को एक समान शिक्षा प्रदान करनी चाहिए और एक शिष्य को एकलव्य की तरह निश्चल भाव से गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए। मौके पर लव-कुश मौर्य उप प्रबंधक, दिनेश यादव ,राहुल निषाद ,डॉ शशि चौहान, स्नेहा यादव , रमेश यादव, अवनीश कुमार, श्वेता मिश्रा ,आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट