च्यवन मुनि आश्रम पर अलौकिक शक्तियों का प्रादुर्भाव, लोगों ने किये दर्शन

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। जनपद की मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कुंदुर्खा कला (राजा का पुरवा) गांव में स्थित प्राचीन च्यवन मुनि समाधि स्थल पर अलौकिक शक्तियों का दर्शन लोगों ने किया । इस दौरान एक चमत्कारिक विहंगम दृश्य लोगों को कुछ सेकंड के लिए दिखाई पड़ा । जिसे मोबाइल में कैद कर लिया गया ।

बताते चलें कि प्राचीन ग्रंथों में वर्णित च्यवन मुनि की कथा और उनके समाधि आश्रम का उल्लेख प्राप्त है । वह ड्योढ़ी बाजार से करीब दो किलोमीटर पश्चिम तमसा नदी के तट पर राजा का पुरवा गांव में स्थित है । ऋषि च्यवन मुनि की कहानी जिसका हजारों वर्ष पर पहले त्रेतायुग में तथा पुराणों और गीता में वर्णन है ।

अब उस समाधि स्थल का निर्माण इस समय ग्राम बभनियावां निवासी आशीष तिवारी करवा रहे हैं । निर्माण कार्य के दौरान कल गुरुवार को दोपहर बाद जब मंदिर निर्माण कार्य चल रहा था, इस दौरान कुछ पल के लिए एक अलौकिक शक्ति का प्रादुर्भाव हुआ और एक चमत्कारिक शक्ति का विहंगम दृश्य देखकर लोग चकित रह गए । इस दौरान मवई में तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत ग्राम बभनियावां निवासी पूर्व प्रधान आशीष तिवारी जो कि मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं उन्होंने चमत्कारिक शक्ति की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं ।

इस दौरान तकनीकी सहायक सोहावल अनिल सिंह ग्राम कुंदुर्खाखुर्द निवासी सहित निर्माण कार्य में लगे मजदूर और आश्रम पर पुजारी के रूप में विद्यमान महंत ने भी चमत्कारिक शक्ति का दर्शन किया । आशीष तिवारी ने बताया कि महज दस सेकेंड के लिए शक्ति का प्राकट्य हुआ, जिसे देखकर कर लोग दंग रह गए और मैंने उस शक्ति कि तीन तरह की जो दृश्य दिखे उसको कवरेज किया ।

आशीष तिवारी कहते हैं कि बगल में पौराणिक शिव मंदिर में पूजन पाठ के बाद मुझे यह प्रेरणा मिली आश्रम का निर्माण कार्य करवाया जाए । आध्यात्मिक प्रेरणा मिलने के बाद इस मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहा हूं, और अचानक से मुझे देखा उसमें साक्षात मुझे लगा कि शिव स्वरूप च्यवन मुनि ने हम लोगों को दर्शन दिया । उन्होंने उक्त अलौकिक शक्ति की तस्वीरों को 'हिंदुस्तान की आवाज' न्यूज़ ग्रुप पर भी साझा किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट