
महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में राकांपा का हुंकार आन्दोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 16, 2022
- 636 views
भिवंडी।। केन्द्र सरकार के गलत निर्णय से देश में महंगाई, बेरोजगारी, धार्मिक विद्वेष बढ़ने लगा है। जिसके विरोध में भिवंडी राकांपा शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू के नेतृत्व में आज प्रांत कार्यालय के सामने सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर हुंकार आन्दोलन करते हुए केन्द्र सरकार के फैसले का विरोध किया। भिवंडी शहर राकांपा अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, तेल गैस, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गये आपत्तिजनक बयानों से लोगों में चीड़ पैदा हो गयी है। इस आन्दोलन में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। यहां आन्दोलन भिवंडी के राकांपा कार्यालय से निकलकर प्रांत कार्यालय पर समापन हुआ। वही पर राकांपा का एक शिष्टमंडल भिवंडी उपविभागीय प्रांत अधिकारी से मुलाक़ात कर निवेदन पत्र सुपुर्द किया। इस अवसर पर भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर