मुझसे टेंशन लेने का मतलब बीपी की दवा लेना चालू

विकासखंड मछली शहर के सचिव को तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी

जौनपुर ।। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ग्राम पंचायत कटाहित रामपुर थाना मछली शहर जौनपुर के निवासी सुनील पांडेय जो अपने को दैनिक भास्कर पत्र का संवाददाता बताते हैं द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव एवं पूर्व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मछली शहर को स्वहितों की पूर्ति न होने पर व्हाट्सएप द्वारा भेजी गई पोस्ट के माध्यम से धमकी दिए हैं कि मुझसे टेंशन लेने का मतलब ब्लड प्रेशर की दवा लेना शुरू। तथाकथित पत्रकार द्वारा जौनपुर पत्रकार संघ को भी गुमराह कर संगठन के पैड का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं निलंबित करने की मांग करायी जा रही है। इस संदर्भ में पत्रकार संघ उप जिलाधिकारी मछली शहर एवं बदलापुर को ज्ञापन भी दे चुका है। संबंधित सचिव सुशील कुमार उपाध्याय से स्थानीय संवाददाता द्वारा इस प्रकरण पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि पत्रकार महोदय द्वारा ग्राम पंचायत में छुट्टा पशुओं की समस्या के संदर्भ में शिकायत किया गया था जिसका प्रधान जी एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से समाधान करा दिया गया। चूंकि अभी समस्त ग्राम पंचायतों में निराश्रित पशु सेवा केंद्र नहीं बने हैं ऐसे में छुट्टा पशुओं की समस्या का स्थायी निदान संभव नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकरण को लेकर एवं अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ पूर्ति नहीं पूरा होने के चलते पत्रकार महोदय आपा खो बैठे हैं तथा सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य सरकार जल संचयन (कैच द रेन) के प्रति अति संवेदनशील है, अतः उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के जल खातों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चल रहा है, तदक्रम में ग्राम पंचायत कटाहित रामपुर की कार्य योजना मे भी तालाब खुदाई का कार्य प्रस्तावित है। प्रस्तावित जल खाता के गाटा संख्या पर पत्रकार महोदय सहित कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा इसकी जानकारी होते ही पत्रकार महोदय अपना धैर्य एवं आपा खो बैठे हैं जिसके कारण ग्राम सचिव होने के नाते मुझे अनर्गल आरोप लगाकर धमकी देते हुए उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा है। पत्रकार महोदय के इस कृत्य से मैंने अपने संगठन एवं खंड विकास अधिकारी मछली शहर को अवगत करा दिया है। मुझको लगातार निलंबित कराने की धमकी तथा डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे मैं और मेरा परिवार भयभीत एवं अनहोनी की घटना से आशंकित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट