
दस मार्च को पुनः आयेगी भाजपा की सरकार - गोरखनाथ बाबा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 15, 2022
- 568 views
जगह-जगह जन चौपाल में हुआ जोरदार स्वागत ...
अमानीगंज, अयोध्या ।। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में 10 मार्च को पुनः योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं जनता आशा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रही हैं मुफ्त राशन मुफ्त सिंचाई के लिए बिजली पेंशन शादी अनुदान बिजली और किसान सम्मान निधि के साथ मुफ्त सिलेंडर जैसी योजनाओं पर जनता मुहर लगाने जा रही है।उक्त विचार मिल्कीपुर से भाजपा विधायक और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने चुनावी चौपाल मे कही। मंलवार को अमानीगंज मण्डल के किठावां, इब्राहिम पुर, शिवदासपुर, बोड़ेपुर, कोटडीह, मऊघनश्यापुर, कंदई कला, डीली सरैया, ढोलीआसकरन, गद्दौपुर, जयराज पुर भवन नगर, में जन चौपाल के माध्यम से लोगों से वोट मांगा। कोटडीह मे सुरेश ओझा के नेतृत्व मे भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हुआ। निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी को महेश ओझा ने गदा भेंट कर स्वागत किया।
अपने भारी लाव लश्कर और वाहनों के लंबे काफिले के साथ रात के अंधेरे में गोरखनाथ बाबा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लोग भवन नगर में मौजूद रहे। प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन पांडे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को देखकर गोरखनाथ बाबा ने पहुंचते ही माइक संभाल लिया और अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे सभा का संचालन भाजपा नेता रविंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर महेश ओझा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन पांडे, प्रधान रानू सिंह, राजेश सिंह, शंभू सिंह, शीतला प्रसाद वाजपेई, बबलू सिंह, बंटी सिंह, सर्वेश सिंह, बृजेश सिंह, संजय बाबा अखंड पांडे आदि भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे ।
रिपोर्टर