
बलात्कार करने वाले आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पहुंचाया उसके अंजाम तक
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 03, 2021
- 617 views
बोडा़ ।। महिला संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधि को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वही निर्देशों के परिपालन में थाना बोड़ा की पुलिस टीम ने महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
थाना बोड़ा में दिनांक 01.11.21 को पीडिता निवासी ग्राम गुलखेड़ी द्वारा आरोपी बबलू उर्फ बब्बू उम्र 35 साल निवासी गुलखेड़ी के विरुद्ध थाना उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट कि है की रात्रि करीबन 8:30 बजे मैं अपने घर मैं सो रही थी मेरे घरवाले बाहर थे तभी गांव का बबलू उर्फ बब्बू सांसी आया और मेरे साथ जूमा जटकी कर मुझे पलंग पर पटक दिया और जबरदस्ती मेरे साथ बुरा काम बलात्कार किया मैंने मना किया तो मेरे मुंह पर हाथ रख दिया झुमा जट्टकी करने में मेरे गले में और होंठ के पास बाईं तरफ चोट आई है मैं चिल्लाई तो मेरी जेठानी व जेट जीतेंद्र आ गए जिन्हे देखकर बबलू गिरता पड़ता भाग गया फिर वह सारी बात मैंने अपने जेठ व जेठानी को बताई फिर मैं उनको साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आई हूं । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बोडा मे आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 269/21 धारा,376,450 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध बलात्कार का होने से तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बोड़ा में पुलिस टीम गठित कर अपराधी की तलाश में लगाया गया, आरोपी की तलाश हेतु श्री भारतेंद्र शर्मा अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी वोडा के नेतृत्व में टीम गठित की तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि बबलू उर्फ बब्बू गुलखेड़ी जोड पर घूम रहा है तभी ग्राम गुलखेड़ी जोड़ पर जाकर देखा तो पुलिस को देख कर भागने लगा तो हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सारंगपुर पेश किया गया जिसे सलाखों के पीछे भेजा गया!
उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी बोड़ा उप निरीक्षक रामनरेश राठौर, उपनिरीक्षक इरफान अहमद ,आरक्षक वीरेंद्र रावत ,आरक्षक प्रवीण यादव , आरक्षक श्यामलाल , आरक्षक राजेश धवन , आरक्षक प्रदीप शाक्य आरक्षक , पंकज जाट , महिला आरक्षक नीतू जायसवाल, महिला आरक्षक सुमन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर