
लॉकडाउन के बाद कुमारगंज थाने का होगा घेराव - हरिओम तिवारी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- May 25, 2021
- 693 views
कुमारगंज पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही से भडकी सवर्ण आर्मी, कहा, पीडित ब्राह्मण परिवार की नही लिखी जा रही रपट
कुमारगंज, अयोध्या ।। कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर चिलबिली में कुछ युवकों द्वारा ग्रामवासी चतुर्भुज तिवारी के घर के सामने व्यायाम करने के बहाने अश्लील गाना औऱ गंदी-गंदी फब्तिया कसने का विरोध करने पर वें मारपीट पर आमादा हो गये । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा युवकों पर कोई कार्यवाही करने के बजाय पीडित पक्ष को ही दोषी करार देते हुए गंभीर धाराओ एवं एस एक्ट मे मुकदमा दर्ज करने से छुब्ध क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम तिवारी ने प्रशासन को यह चेतावनी दी है कि यदि चतुर्भुज तिवारी के ऊपर से एससी एक्ट हटाकर कर मनचलों के ऊपर मुकदमा न दर्ज किया गया तो, जल्द ही भारी संख्या में लोगों के साथ पहुँचकर थाने का घेराव किया जायेगा ।
समाजसेवी हरिओम तिवारी की मानें तो कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर चिलबिली में लगभग एक दर्जन युवकों द्वारा ग्रामवासी चतुर्भुज तिवारी के घर के सामने व्यायाम करने के बहाने अश्लील गाना औऱ गंदी-गंदी फब्तिया कसते थे जिसकी सूचना तिवारी द्वारा कुमारगंज थानें में देनें के पश्चात भी पुलिस द्वारा युवकों पर कोई कार्यवाही न होनें से मनबढ़ युवकों ने चतुर्भुज तिवारी की पत्नी जिनका निधन कोरोना संक्रमण के चलते हो गया था कि तेरहवीं संस्कार के दिन भी दौड व्यायाम के नाम पर अश्लील हरकत करने वाले शोहदे रिश्तेदारो की मौजूदगी मे भी हरकत करने से नही चूके जिसका विरोध करने पर वें मारपीट पर आमादा हो गये । घटना की सूचना पर पहुँची कुमारगंज पुलिस द्वारा युवकों पर कार्यवाही करने के बजाय पीडित पक्ष को ही दोषी करार देते हुए गंभीर धाराओ एवं एस सी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर दिया गया । इसकी सूचना मिलते ही जिले के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने जिले के एसएसपी शैलेश पांडेय डीजीपी व गृह सचिव को ट्वीटर, फेसबुक, ट्वीटर के जरिये सूचित करते हुए पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की । घटना के एक हफ्ते बाद भी पीड़ित को न्याय न मिलने से नाराज समाजसेवी हरिओम तिवारी व सवर्ण आर्मी के संस्थापक सर्वैश पांडेय ने लाकडाउन खत्म होते ही कुमारगंज थाने का घेराव करने की घोषणा की है । हरिओम तिवारी ने प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने की जग़ह उसके ऊपर ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करना यह कहाँ का न्याय है..? मैं प्रशासन को स्पष्ट रूप से विदित कराना चाहता हूँ कि यदि चतुर्भुज तिवारी के ऊपर से एससी एक्ट हटाकर कर मनचलों के ऊपर मुकदमा न दर्ज किया गया तो जल्द ही भारी संख्या में लोगों के साथ थाने का घेराव किया जायेगा ।
रिपोर्टर