भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक गम्भीर रूप से घायल

कुमारगंज, अयोध्या ।। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजाबाद रायबरेली हाइवे पर ग्राम बरईपारा के निकट आज़ बुधवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक चालक व बाइक पर बैठी युवती की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी ट्रक को रोड़ के किनारे खड़ी भागने लगे मौके पर मौजूद दुकान पर बैठे लोगों ने चालक व खलासी को पकड़कर पुलिस के किया हवाले।

प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के बवां पूरे नेमा गांव निवासी सूर्यनाथ यादव इनायत नगर बाजार से अपने साले रामकुमार यादव व साली निशा निवासी मिश्रौली थाना खंडासा को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो ,यूपी 42 जेड 1953 से लेकर घर आ रहे थे जैसे ही थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यू पी 90टी 5632 ने इतना जोरदार टक्कर मारा की सूरजनाथ यादव व उनकी साली निशा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों एवं ग्रामीणों की सूचना पर कुमारगंज व पीआरबी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर तीनों को उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर भेजा जहां पर डाक्टरों ने देखते ही सूर्यनाथ यादव व निशा को मृत घोषित कर दिया। वही घायल रामकुमार यादव की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन व चालक को पुलिस ने कब्जे में लेे लिया हैैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट