
दहेज मांगने पर पति, देवर, ननंद सहित सास-ससुर पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2021
- 478 views
भिवंडी।। घर खरीदने के लिए दहेज मांगने के मामले में शांतिनगर पुलिस थाने में पति, देवर, ननंद सास और ससुर पर केस दर्ज किया गया है.पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.शांतिनगर पुलिस के अनुसार मोहम्मद होटल के पास, शांतिनगर निवासी शमीया रिजवान अहमद मोमीन (29) की शादी वाजा मोहल्ला निवासी रिजवान अहमद सलीम मोमिन के साथ हुई थी.मई 2015 से 26 मई 2019 के दरम्यान पति रिजवान अहमद, ससुर सलीम जमील अहमद मोमिन, सासु मदीना बानो मोहम्मद सलीम मोमीन,देवर अब्दुल मोहम्मद सलीम मोमिन व ननंद आयशा खातून मोहम्मद नदीम शेख ने मिलकर आपसी सांठगांठ करते हुए शमीया के साथ बिना कारण लड़ाई व मारपीट किया.यही नहीं मायके से मकान लेने के लिए पांच लाख रुपये दहेज लाने की मांग किया.परन्तु दहेज नहीं लाने पर उसको मानसिक व शारीरिक यातना दिया जा रहा था. जिससे तंग आकर शमीया ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पति, देवर,ससुर, सासु, सहित ननंद पर भादंवि के कलम 498(अ),406,504,506,323,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक पवार कर रही है।
रिपोर्टर