सपा के जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के विचारों को बताया

भदोही ।। भदोही विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर ग्रामसभा झरिहगपुर बनकट में लालमनी प्रजापति के आवास पर जनसंपर्क करते समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्री हृदय नारायण प्रजापति ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मा. अखिलेश यादव के विचारो को बताया और समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तबसे राज्य में भ्रष्टाचार महंगाई बढ़ गयी है बिजली कटौती बढ़ गयी है 12-12 घंटे बिजली गुल रहती हैं हर दिन छीनौती अपहरण हत्या लूट हो रहा है इस सरकार में महिलाए असुरक्षित है बहु बेटियों का घर से निकलना दुस्वार हो गया हर रोज़ बलात्कार हत्याए हो रही है ये बीजेपी सरकार युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था कहा गया इनका रोज़गार आज भी युवा रोज़गार के चक्कर में दर दर ठोकरें खा रहे हैं किसान मजदूर महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं और आत्महत्या कर रहे हैं |

उन्होने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और मा. अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे तब उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही थी बेरोज़गार युवाओं को रोजगार दिया गया था और बेरोज़गारो को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था किसानाे को नहर ट्यूबेल की मुफ्त सिंचाई युवाओं को मुफ्त लैपटॉप कन्या विद्या धन गरीबो और मजदुराे को साढ़े चार लाख का लोहिया आवास इसके साथ ही काफ़ी योजनाओ का लाभ दीया गया था और उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने व मा. अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की लोगो से अपील किया |

इस मौके मुख्य रूप से अजय पाल ब्लॉक अध्यक्ष, मुन्नी लाल प्रजापति बीडीसी,लालमनी प्रजापति,मानिकचंद्र प्रजापति,इन्द्रकुमार सरोज,रामसागर विश्वकर्मा,अशोक माली,रामधनी प्रजापति,राजमनी प्रजापति,छविनाथ, रमेश,हरिशचंद्र,श्यामसुंदर,वीरबहादुर,रमाशंकर,विजय बहादुर,राकेश प्रजापति,दीपक सरोज,सचिन कन्नौजिया,सीता देवी,जय देवी,शीवकली देवी,गुलाबी देवी,सुधा देवी,कंचन देवी,मंजु देवी,ममता देवी,गीता देवी,शांति देवी एवं काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट