
कोविड संक्रमण की आशंका में दस अधिवक्ता चिन्हित, प्रशासन को भेजी रिपोर्ट
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 26, 2020
- 309 views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। एक अधिवक्ता को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सीओ सिटी अरविद चौरसिया ने सीसीटीवी से माध्यम से संपर्क में रहे 10 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से इन अधिवक्ताओं की जांच कराने व क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया है। इसकी प्रति फैजाबाद बार एसोसिएशन के नोटिस पर भी चस्पा की गई है।
मंत्री नवीन मिश्र ने बताया कि सभी 10 अधिवक्ताओं से संपर्क कर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग के संपर्क स्थापित कर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि बीती 16 जून को एक अधिवक्ता को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनका इलाज सुल्तानपुर में कराया जा रहा है। संक्रमित अधिवक्ता का शेड जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने है। कोरोना संक्रमति अधिवक्ता में संपर्क में आने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कचहरी में लगे सीसीटीवी का सहारा लिया। फुटेज में 10 अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमित अधिवक्ता में संपर्क में पाया गया। वकालतखाना के नोटिस बोर्ड पर इस नोटिस के चस्पा होते ही कचहरी का माहौल बेहद संवेदनशील हो गया।
रिपोर्टर