
भिवंडी पालिका आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर को बदली करने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 15, 2020
- 846 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के वर्तमान आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर कोरोना वायरस की लड़ाई तथा भष्ट्राचार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं.शहर के जागरुक नागरिक सोसल मीडिया,फेसबुक व वाट्शाप के माध्यम से वर्तमान आयुक्त आष्टीकर की बदली कर आई.एस.अधिकारी आयुक्त के रूप में जहां मांग कर रहे थें.वही पर राज्य सरकार के गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को निवेदन पत्र देकर आयुक्त आष्टीकर की बदली कर नये आई. एस.अधिकारी, आयुक्त के रूप में नियुक्त करने की मांग किया हैं। इसके साथ ही वर्तमान आयुक्त पर भष्ट्राचार का आरोप भी लगाया हैं।
निवेदन पत्र के अनुसार भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग की नगरी है.इस नगरी में लगभग 12 लाख लोग निवास करते हैं। जिसमें पावरलूम उद्योग, दिहाडी मजदूर के रुप में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या अत्याधिक हैं.कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी के शुरुआती दौर में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बहुत ही कम थी.परन्तु 31 मई के बाद एकाएक लगभग 370 लोग इस वैश्विक महामारी के चपेट में आ गये.वही पर शासन ने महामारी के लड़ाई में पालिका प्रशासन को भारी भरकम निधि दिया हैं। जिसका गलत इस्तेमाल के साथ बड़े स्तर पर भष्ट्राचार किया जा रहा हैं। कोरंटाइन सेंटर में मरीजों से रिश्वत के रूप में पैसे की मांग किया गया। जिसकी जानकारी होने के बाद वर्तमान आयुक्त आष्टीकर ने उक्त स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया.
पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी में केवल कागज़ों पर लड़ाई लड़ रही हैं.वही महामारी के रोक थाम के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा हैं.इसके साथ ही लाॅक डाउन के दरम्यान एम.एम आरडीए द्वारा निर्माणाधीन सीमेंट कंक्रीट सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। नाला सफाई में ठेकेदार व पालिका के भष्ट्र अधिकारियों ने सांठगाठ कर डेढ़ करोड़ का घपला किया। ब्लैक लिस्टेट कंपनी अंथोनी से न्याय प्रक्रिया से बाहर जाकर लोकप्रतिनिधियों से मिलकर कंपनी को करोड़ों रुपए अदा किया गया। जिसमें कही ना कही वर्तमान आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर का भी समावेश है। इस प्रकार का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को निवेदन पत्र देकर वर्तमान आयुक्त की बदली कर आई एस आयुक्त की नियुक्ति करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे ने किया हैं ।
रिपोर्टर