
भिवंडी पुलिस ने की अनोखी पहल, कंपनियों मे काम करने वाली महिलाओं को दिया जाये सुरक्षा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 18, 2020
- 701 views
भिवंडी ।। भिवंडी कोन गांव पुलिस द्वारा कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं के सुरक्षा को विशेष ध्यान देते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे व सहाय्यक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग की उपस्थिति में सरवली गांव के MIDC क्षेत्र में स्थापित कंपनी मालिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने कंपनी मालिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आप से कोई खंडनी मांगता हैं तो बिना डर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाए.इसके साथ ही किसी प्रकार से आपके व्यवसाय में कोई बाधक बन रहा हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस स्टेशन को अवगत कराना चाहिए. जिसके कारण समय पर पुलिस आपकी मदत कर सकें
महिला कामगार की सुरक्षा की जबाबदारी अपनी हैं. काम पर किसी महिला का शोषण नही होना चाहिए. इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं जिस कंपनियों में 10 महिला से अधिक
महिला कामगार हैं उन कंपनियों में sexual Harashment commitee की स्थापना करना चाहिए. इसके साथ ही कंपनी के अंदर रास्ते व कंपनी के मुख्य दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहिए. लाइट की सुविधा होना चाहिए. परवाना धारक सेक्युरिटी गार्ड रख कर प्रशिक्षण देना चाहिए.किसी प्राइवेट व्यक्ति को नियुक्ति गार्ड के रूप में नहीं करना चाहिए.वही पर कंपनी में काम करने वाले सेक्युरिटी गार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना चाहिए.इसके साथ ही पुलिस के मदत के लिए कंपनियों के CSR फंड से सुरक्षा कर्मी व सुरक्षा सन साधन की व्यवस्था कर औद्योगिक क्षेत्रों में गस्त व ट्रैफिक जाम के समस्या से छुटकारा दिलाने हेतु कार्य करना चाहिए जिसके कारण पुलिस की मदत हो सकें. इस बैठक में लगभग सरवली व कोन गाँव परिसर के 25 से 30 कंपनियों के मालिक उपस्थित थें. इस प्रकार की जानकारी कोन गांव के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने दी हैं ।
रिपोर्टर