
भाजपा और शिवसेना की आपसी लड़ाई हुई खत्म
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Sep 28, 2019
- 588 views
मुंबई।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है।
सूत्रों के अनुसार, शिवसेना 126 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही शिवसेना ने उपमुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है। अभी तक सीट बंटवारे की औपचरिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
बीजेपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही अन्य सहयोगी दल कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे, भाजपा जहां इस चुनाव में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी वहीं शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सामने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी।
रिपोर्टर