
नगरसेविका द्वारा छात्रों के सत्कार समारोह व विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुँआ
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jul 22, 2019
- 625 views
मुंबई ।। भांडुप के पश्चिम मे महाराष्ट्र नगर के अंतर्गत, 116 वाँर्ड भा.ज.पा नगरसेविका जागृती प्रतिक पाटिल और मंमीज फाउंडेशन के अध्यक्ष और बीजेपी के युवा नेता कौशिक कमलाकर पाटील के नेतृत्व मे छात्रों के सत्कार समारोह व विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर भारी मात्रा मे बच्चों के साथ उनके अभीभावक एकत्रित हुये थे।
इस कार्यक्रम के संचालन कर रहे सुशांत पाटनकर ने बताया कि हम हर साल इस तरह कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं। इस अवसर पर नगर सेविका ने अपने भाषण मे कहा । हम आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जो अपने बच्चो के पढाई करने मे असमर्थ अभीभावको का मदत करने के लिये तात्पर्य है। और बच्चों को पढाई के प्रति उत्साह बढाने के लिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी करते रहुगी।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त युवा नेता कौशिक पाटील ने किया। कार्यक्रम मे उपस्थित गणेश कुंदर - महामंत्री, गणेश मणी- वॉर्ड अध्यक्ष, चेतन रिंगे - युवा मोर्चा अध्यक्ष, सीता दीदी मुखीया - जेष्ठ नेता अनिता सिरसाट- महिला वॉर्ड अध्यक्ष, और वॉर्ड 116 के भाजपा कार्यकर्ता थे।
रिपोर्टर