प्राथमिक विद्यालय कम्मरपुर के शिक्षक डॉ श्याम शरण सिंह का हृदयाघात से निधन

बसौली,  जौनपुर। जनपद के बसौली ग्राम के निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय कम्मरपुर में शिक्षक डॉ श्याम  शरण सिंह का मोटरसाइकिल चलाते समय हृदयाघात से निधन हो गया। 


 प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ साहब किसी मित्र के घर निमंत्रण में जा रहे थे और ढकवा व सिंगरामऊ के बीच अचानक उन्होंने बाइक खड़ी की और हेलमेट उतारने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही जमीन पर गिर गए। आसपास के ग्रामीण लोग  उनसे बात करना चाहे पर आवाज साफ न आने से कुछ समझ नहीं पाए ।  किसी लड़के की तिलक का कार्ड उनके साथ में था जिसमें लिखे नंबर पर सम्पर्क करने पर घर के लोगों को जानकारी हुई । साथ ही लोंगो ने डायल 100 पर भी पुलिस को सूचना दी। बाद में  पुलिस द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल अमरगढ़ ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

डॉ साहब बहुत अच्छे स्वभाव के सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है तथा इस घटना से लोग अचंभित भी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट