
पार्किंग विवाद में पुलिसकर्मी को भीड़ ने पीटा, नागरिकों को भी धमकाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2025
- 108 views
भिवंडी। शहर में बारिश से बचने के लिए कल्याण बाईपास रोड पर एक शेड के नीचे खड़े एक पुलिसकर्मी के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान भीड़ ने उस पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोनगांव पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुनील पाटीलआधी रात के करीब अपने घर लौट रहे थे, बारिश होने की वजह से वे कल्याण बाईपास रोड पर स्थित एक वेल्डिंग ऑटो गैरेज 'सलमान हुड मेकर' की दुकान के शेड के नीचे रुक गए, तभी उनके पीछे एक मोटरसाइकिल (एमएच 05 सीएक्स 7552) पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने पार्किंग को लेकर सुनील पाटील से बहस शुरू कर दी।
सुनील पाटील ने समझदारी दिखाते हुए माफ़ी मांगी, लेकिन उस अज्ञात बाइक सवार ने खुद को घोड़बंदर रोड का ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताते हुए पाटील को धमकाया. इसके बाद उसने अपने तीन और साथियों को बुलाया और इशारे से कहा कि यह पुलिसवाला है, इसे मारो।
इसके बाद उन चारों ने मिलकर पुलिसकर्मी सुनील पाटील को गालियां दीं और उनके साथ हाथापाई की। दो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, उनके जेब से मोबाइल जबरन छीन लिया और मुक्कों-लातों से मारकर उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया, फिर उन्हें लात-घूंसों और एक लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा गया. इसी दौरान, आरोपियों ने पास खड़ी एक ऑटो रिक्शा का शीशा तोड़कर पुलिसकर्मी के चेहरे पर मारा. जब पुलिसकर्मी ने मदद के लिए गुहार लगाई, तो एक आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर लोगों को धमकाया।
इस मामले में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकवाड़ इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर