
वाराणसी में अब TDS एजेंसी लेगा मीटर रीडिंग
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 08, 2025
- 52 views
Reporter - Rinku Gupta
वाराणसी : जनपद में मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और बिल वितरण में देरी आदि की शिकायतों को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने रीडिंग की जिम्मेदारी नई एजेंसी टीडीएस को दे दी। एजेंसी ने काम संभाल लिया एवं समस्त विद्युत वितरण खंडों के अधिशासी अभियंताओं ने अलग -अलग क्षेत्रों में मीटर रीडिंग कार्य की जांच की।
कंपनी ने भरोसा दिया कि मीटर रीडिंग की समय-समय पर जांच होती रहेगी ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो सके। शहर से लेकर गांव तक मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतें सामने आ रही थीं।
इसमें गलत रीडिंग, अधिक बिलिंग और मीटर रीडरों द्वारा अनियमितता के आरोप थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने नई एजेंसी नियुक्त करने के साथ उनके कार्य की निगरानी के लिए विशेष जांच अभियान शुरू किया।निदेशक (वाणिज्य) शिशिर ने कंचनपुर क्षेत्र में और अधिशासी अभियंताओं की टीम ने अर्दली बाजार, भेलूपुर, चौकाघाट, लोहता समेत विभिन्न क्षेत्रों में जांच की। मीटर रीडरों द्वारा दर्ज रीडिंग की सटीकता, समयबद्धता व उपभोक्ताओं के साथ उनके व्यवहार की जांच की। जिले में कुल 343 मीटर रीडर की तैनाती की गई है।
अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया ओसीआर एवं प्रो बिलिंग के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। इससे बिलिंग संबंधित समस्या भी दूर हो जाएंगी। अब घर बैठकर इससे मीटर रीडर रीडिंग नहीं कर पाएंगे। मौके पर जाकर ही बिलिंग कर पाएंगे। इससे त्रुटि की संभावना भी कम हो जाएंगी। ओसीआर में मीटर की फोट खींचकर तुरंत अपलोड करना होता है।
रिपोर्टर