
डीएम का चैनपुर प्रखंड में औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 04, 2025
- 107 views
कैमूर - जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अपने योगदान के दूसरे ही दिन प्रशासनिक सतर्कता का परिचय देते हुए चैनपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारतमाला परियोजना के साइट विज़िट से लौटते समय किया गया। जैसे ही जिलाधिकारी का काफिला चैनपुर कार्यालय परिसर पहुँचा, ब्लॉक एवं अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय की जांच की, जहाँ वे अनुपस्थित पाए गए। जहां सभी विभागीय कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर मंगवाए गए।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ सदर को निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों की एक दिन की हाजिरी काट दी जाए। निर्देशानुसार, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित कर्मियों की हाजिरी काट दी गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया की प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में 7 कर्मी, अंचल अधिकारी कार्यालय में 7 कर्मी, मनरेगा (प्रोग्राम ऑफिसर) कार्यालय में 5 कर्मी एवं सीडीपीओ कार्यालय में 4 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा जाए एवं उनसे कारण-पृच्छा (शोकॉज नोटिस) जारी कर जवाब तलब किया जाए। सुनील कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे स्वंय समय का कड़ाई से पालन करते हैं और यह अपेक्षा करते हैं कि जिले से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे और आमजन के कार्यों को गंभीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ निष्पादित करें। जिलाधिकारी की यह पहल प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करने तथा कार्य संस्कृति में सुधार लाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
रिपोर्टर