सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स का 7वां स्थापना दिवस आयोजित, महिला सशक्तिकरण व संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा, पुणे इकाई की सक्रियता सराही गई

नई दिल्ली : सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स ने अपना 7वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्तर पर उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान ने की। सम्मेलन में देशभर से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सरोकार और संगठनात्मक विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया।

दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उड़ीसा, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। पुणे इकाई की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही, जहां से जुड़े पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।

महिला विंग को मिली नई राष्ट्रीय अध्यक्ष

महिला अधिकारों के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत एवं जानी-मानी ट्रेड यूनियन नेता सत्यवाणी को सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पुणे से जुड़ी सत्यवाणी की इस नियुक्ति को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। इस घोषणा के साथ ही विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

संगठन को मिली नई ऊर्जा

संगठनात्मक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पंकज सिंह को उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से संगठन के वित्तीय संचालन और रणनीतिक योजना निर्माण को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई।

बैठक में तहसील से जिला स्तर तक संगठन के विस्तार की योजना पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, नागपुर, नाशिक, चालीसगांव, अमरावती, लातूर, नांदेड़, पालघर व ठाणे जैसे प्रमुख शहरों में जनजागरूकता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, विधिक सहायता शिविर और युवाओं के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर चर्चा की गई। साथ ही, संगठन की जड़ें ग्रामीण क्षेत्रों तक फैलाने की दिशा में भी ठोस कार्ययोजना बनाई गई।

राष्ट्रीय स्तर पर सराहना

सम्मेलन में संयुक्त महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता हरिकृष्ण पासवान, महासचिव वाहिद सिद्दीकी, राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार आर.बी. चतुर्वेदी, आईटी डायरेक्टर वरुण चौहान, कोषाध्यक्ष शेखर शेलके, अध्यक्ष गनपत चौहान, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह, उत्तर प्रदेश से रमेश मिश्रा, उड़ीसा से पंकज अग्रवाल, डॉ. हिमानी सोम, आशुतोष यादव, जितेंद्र केशरी, सुमित यासिफ धनानी, डॉ. बासुदेव यादव, महाराष्ट्र महासचिव सफदर सिद्दीकी, राकेश धीमन समेत अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया। पुणे टीम द्वारा किए गए प्रेरणादायक कार्यों को अन्य राज्यों के लिए आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया।

मानवाधिकार दिवस पर पुणे में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रस्ताव

सम्मेलन में प्रस्ताव रखा गया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (दिसंबर 2025) के अवसर पर एक भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम पुणे में आयोजित किया जाए। इस प्रस्ताव की औपचारिक घोषणा अगली बैठक में की जाएगी।

श्रद्धांजलि और संवेदना

बैठक के अंत में, अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस संकट से उबरने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

आभार प्रदर्शन

बैठक के समापन पर महाराष्ट्र महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता संघ सफदर सिद्दीकी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट