
नगर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में निकाला विशाल चल समारोह
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 12, 2025
- 436 views
तलेन । शनिवार को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त वीर हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर तलेन में धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान मंदिरों की आकर्षक साज सज्जा की गई। तथा भगवान हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। वही
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में नगर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह छिपीया घाट स्थित हनुमान मंदिर से बैंड बाजे डीजे ढोल व अखाड़ों के साथ प्रारंभ हुआ।
चल समारोह का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व नगरवासियों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। चल समारोह में शामिल अखाड़ों के पहलवानों ने आकर्षक व हेरतगेज करतब दिखाए। वही चल समारोह में हनुमान व वानर बने पात्र आकर्षण का केंद्र रहें। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ इकलेरा रोड स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचा जहां पर महाआरती के पश्चात चल समारोह का समापन हुआ। वही हनुमान मंदिरों पर रात्रि में भजन संध्या व भंडारे का भी आयोजन हुए।
रिपोर्टर