मासूम की ख्वाहिश को महेश गायकवाड़ ने किया साकार

कल्याण : कल्याण शहर के पूर्व नगरसेवक महेश गायकवाड़ ने अपनी सादगी और दरियादिली का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया। सड़क किनारे खड़े एक मासूम बच्चे आयुष शर्मा ने उनसे हाथ मिलाने की इच्छा जताई। बच्चे की इस मासूम सी ख्वाहिश को नजरअंदाज करने के बजाय, महेश गायकवाड़ ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और स्वयं गाड़ी से नीचे उतरकर आयुष शर्मा से हाथ मिलाया। उनकी इस सादगी ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।

महेश गायकवाड़ के इस कदम से न सिर्फ आयुष के चेहरे पर खुशी आई, बल्कि यह भी साबित हुआ कि सच्चे नेता वही होते हैं, जो जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं। बच्चे के माता-पिता ने महेश गायकवाड़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इस संवेदनशीलता ने न सिर्फ आयुष को, बल्कि पूरे परिवार को गौरवान्वित किया।

जब इस घटना पर गायकवाड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा, बच्चों की मुस्कान से बड़ी कोई खुशी नहीं होती। आयुष ने मुझसे हाथ मिलाने की इच्छा जताई और यह मेरे लिए गर्व का क्षण था कि मैं उसकी इस मासूम ख्वाहिश को पूरा कर सका।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट