
कल्याण पूर्व में तेरह वर्षीय मासूम की हत्या
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 24, 2024
- 1255 views
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे की जारी है तलाश
कल्याण : कल्याण पूर्व में घर से दुकान पर गयी तेरह वर्षीय नाबालिक की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि मासूम बच्चियों को बहला फुसलाकर उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम देनेवालो के हौसले बुलंद हैं ऐसे अपराधियो पर नकेल कसने के लिए कोलसेवाड़ी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है ।
कल्याण पूर्व के चक्की नाका इलाके में रहने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की ने सोमवार सुबह दुकान से खाने का सामान लाने के लिए अपनी मां से बीस रुपये लिये । वह पैसे लेकर दुकान पर गई, लेकिन घर नहीं लौटी। लड़की आठ-नौ घंटे तक घर नहीं आई तो पीड़ित परिवार ने कल्याण के कोलशेवाड़ी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। कोलशेवाड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, दूसरी ओर मंगलवार सुबह कल्याण के पास बापगांव इलाके में एक नाबालिग लड़की का शव मिला ।
इसकी जानकारी कोलसेवाड़ी पुलिस को भी मिली. कोलसेवाड़ी थाने में दर्ज अपहरण के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी लापता नाबालिग लड़की के पिता को लेकर बापगांव पहुंचे. जब नाबालिग लड़की का शव पिता को दिखाया गया तो पिता ने दावा किया कि लड़की उसकी है। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है । उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं इसकी जानकारी लड़की के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आएगी । बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी । फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की थी, लेकिन क्या लड़की की हत्या के मामले में पिछली घटना से जुड़े लोगों की कोई संलिप्तता है? यह बात पुलिस जांच में सामने आ जायेगी ।
लड़की के पिता ने साफ कहा है कि उनकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर दी गयी । मुझे दो लोगों पर शक है, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकाले जिससे यह पता चलेगा कि कौन मेरी बेटी को उस दुकान से ले गया है । इस मामले में कल्याण पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं और इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी ।
इस मामले में छानबीन करते हुए मुख्य आरोपी विशाल गवली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है । संबंधित मामले डीसीपी अतुल झेंडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है वही दूसरे आरोपी की भी निशानदेही हो चुकी है जल्द ही वह भी पुलिस के शिकंजे में होगा । फिलहाल मुम्बई के जेजे अस्पताल में बच्ची की पीएम प्रक्रिया आरंभ है जब तक पीएम रिपोर्ट नही आ जाती तब तक यह नही कहा जा सकता है कि बच्ची के साथ हैवानों ने क्या किया है ।
रिपोर्टर