
महाराष्ट्र विधानसभा के आये चुनाव नतीजे, सीएम पद को लेकर सुगबुगाहट हुई शुरू
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 23, 2024
- 204 views
कल्याण : विधानसभा चुनाव नतीजों के परिणाम के साथ ही भाजपा व शिवसेना (शिंदे गुट) की सत्ता बनन का रास्ता साफ हो गया है, परंतु सीएम को लेकर रस्सा कस्सी शुरू हो गयी है फिर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही सीएम बनेंगे या फिर भाजपा से देवेंद्र फड़वनीस सीएम होंगे अन्यथा कोई अन्य ही नया चेहरा सीएम के पद पर आसीन होंगे । इस पर कार्यकर्ताओ में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ।
143 डोंबिवली विधासनसभा में भाजपा के रविन्द्र चौहान व उबाठा के दीपेश म्हात्रे के बीच लड़ाई चल रही थी इस बीच दीपेश म्हात्रे ने मंत्री चौहान के ऊपर अनगिनत आरोप लगाए उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि डोंबिवली में इनके शासन में विकास कार्य हुए ही नही, लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद जनता ने म्हात्रे के आरोपो का जवाब देते हुए रविन्द्र चौहान के सर पर विजयश्री का ताज पहना दिया । चौहान ने 77 हजार 106 वोटो से बढ़त हासिल कर दीपेश को करारा जवाब दिया । इनकी जीत के बाद डोंबिवली में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल ढोल ताशो की धुन पर जमकर ठुमके भी लगाए । चौहान ने कहा कि यह जीत मेरी नही अपितु जनता जनार्दन की है जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास जताते हुए चौथी बार अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान किया है । इनकी जीत पर शशिधर शुक्ला, दिनेश दुबे व आर पी मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा नेताओ ने अपनी खुशी व्यक्त की ।
इन नतीजों के बाद यह तो तय हो गया कि पुनः महायुति की सरकार बननेजा रही है, लेकिन सीएम पद को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है सीएम शिवसेना के एकनाथ शिंदे ही फिर से बनाये जाएंगे या फिर बीजेपी के देवेंद्र फड़वनीस को सीएम की कुर्सी मिलेगी इसको लेकर कार्यकर्ताओ में सुगबुगाहट शुरू हो गया है शिवसेना के कार्यकर्ता फिर से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाये जाने की बात कर रहे हैं तो वही भाजपा के कार्यकर्ता देवेंद्र फड़वनीस को सीएम बनाने की बात कर रहे है अब देखना है कि वरिष्ठ सीएम को लेकर क्या फैसला लेते हैं ।
रिपोर्टर