महाराष्ट्र विधानसभा के आये चुनाव नतीजे, सीएम पद को लेकर सुगबुगाहट हुई शुरू

कल्याण : विधानसभा चुनाव नतीजों के परिणाम के साथ ही भाजपा व शिवसेना (शिंदे गुट) की सत्ता बनन का रास्ता साफ हो गया है, परंतु सीएम को लेकर रस्सा कस्सी शुरू हो गयी है फिर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही सीएम बनेंगे या फिर भाजपा से देवेंद्र फड़वनीस सीएम होंगे अन्यथा कोई अन्य ही नया चेहरा सीएम के पद पर आसीन होंगे । इस पर कार्यकर्ताओ में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ।

143 डोंबिवली विधासनसभा में भाजपा के रविन्द्र चौहान व उबाठा के दीपेश म्हात्रे के बीच लड़ाई चल रही थी इस बीच दीपेश म्हात्रे ने मंत्री चौहान के ऊपर अनगिनत आरोप लगाए उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि डोंबिवली में इनके शासन में विकास कार्य हुए ही नही, लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद जनता ने म्हात्रे के आरोपो का जवाब देते हुए रविन्द्र चौहान के सर पर विजयश्री का ताज पहना दिया । चौहान ने 77 हजार 106 वोटो से बढ़त हासिल कर दीपेश को करारा जवाब दिया । इनकी जीत के बाद डोंबिवली में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल ढोल ताशो की धुन पर जमकर ठुमके भी लगाए । चौहान ने कहा कि यह जीत मेरी नही अपितु जनता जनार्दन की है जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास जताते हुए चौथी बार अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान किया है । इनकी जीत पर शशिधर शुक्ला, दिनेश दुबे व आर पी मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा नेताओ ने अपनी खुशी व्यक्त की ।

वही 142 कल्याण पूर्व विधानसभा के चुनाव नजीते चौकाने वाले रहे और भाजपा की उम्मीदवार सुलभा गायकवाड़ ने 26408 मतों से जीत हासिल कर शिवसेना (शिंदे गुट) के बागी अपक्ष उम्मीदवार महेश गायकवाड़ को पराजित किया । सुलभा गायकवाड़ को कुल 81516 मत मिले, जबकि अपक्ष उम्मीदवार महेश गायकवाड़ 55108 मत हासिल कर दूसरे नम्बर पर रहे वही उबाठा के धनंजय बोडारे 39512 मतों पर ही सिमट गए । सुलभा गायकवाड़ की जीत के बाद कल्याण पूर्व में शानदार जल्लोष किया गया सड़को पर ढोल ताशो के साथ पुष्पों की वर्षा करते हुए सड़को पर कार्यकर्ता नाच रहे थे । 

इसी तरह 144 कल्याण ग्रामीण विधासनसभा में भी सभी की सोच के परे नजीते आये अबकी बार शिवसेना शिंदे गुट से मैदान में उतरे राजेश मोरे ने 141164 मत हासिल कर मनसे के पूर्व विधायक राजू पाटिल को 66396 मतों से करारी शिकस्त दिया । राजू पाटिल 74768 वोटो पर ही सिमट गई तो उबाठा के सुभाष भोईर को मात्र 70062 मत ही मिले । कल्याण ग्रामीण में सही मायने में परिवर्तन देखने को मिला जिसका नारा दिया जा रहा था । इस विधानसभा क्षेत्र में ना तो शिवसेना(उबाठा) का जादू चल पाया और ना ही मनसे के राज ठाकरे का ही जादू चला । जनता ने इनको नकार दिया और शिंदे को अपनाते हुए राजेश मोरे के सर पर विजय का ताज पहनाया । इस अवसर पर सांसद श्रीकांत शिंदे, पूर्व नगरसेवक नवीन गवली के साथ नेता सीपी मिश्रा व विनीत पांडेय ने सभी को धन्यवाद दिया ।

बात की जाय 138 कल्याण पश्चिम विधानसभा की तो दूसरी बार शिवसेना शिंदे गुट के विश्वनाथ भोईर को जनता का साथ मिला और उन्होंने 42454 मतों से बढ़त हासिल करते हुए कुल 126020 मत हासिल किए और अपने विरोधियों को धूल चटा दिया । इनके खिलाफ चुनाव में खड़े शिवसेना उबाठा के सचिन बासरे को 83566 तो मनसे के उल्हास भोईर को सिर्फ 22114 मत ही मिले । विश्वनाथ भोईर ने कहा कि जनता से दूसरी बार जो अपना विश्वास जताया है उसे टूटने नही देंगे और उनकी सेवा में हमेशा खड़े रहेंगे । इस अवसर पर विमलेश तिवारी व विजय सिंह ने उनको शुभकामनाएं दी ।

इन नतीजों के बाद यह तो तय हो गया कि पुनः महायुति की सरकार बननेजा रही है, लेकिन सीएम पद को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है सीएम शिवसेना के एकनाथ शिंदे ही फिर से बनाये जाएंगे या फिर बीजेपी के देवेंद्र फड़वनीस को सीएम की कुर्सी मिलेगी इसको लेकर कार्यकर्ताओ में सुगबुगाहट शुरू हो गया है शिवसेना के कार्यकर्ता फिर से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाये जाने की बात कर रहे हैं तो वही भाजपा के कार्यकर्ता देवेंद्र फड़वनीस को सीएम बनाने की बात कर रहे है अब देखना है कि वरिष्ठ सीएम को लेकर क्या फैसला लेते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट