
ठाणे जिले में विधानसभा चुनाव 2024 की कहा कहा होगी मतगणना पढ़े पूरी खबर
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 22, 2024
- 155 views
ठाणे । आम विधानसभा चुनाव-2024 के तहत ठाणे जिले में मतदान संपन्न हो चुका है और जिले के सभी 18 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की गिनती शनिवार 23 नवंबर को होगी । जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे ने बताया कि इस मतगणना के लिए जिला निर्वाचन व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था तैयार है प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती सुबह 08.00 बजे शुरू होगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैशाली माने ने बताया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में टेबल एवं राउंड की संख्या निर्धारित कर दी गई है।
142 कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र 24 राउंड
142 कल्याण पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती महिला उद्योग केंद्र, रॉयल रीजेंसी के पीछे, राजाराम जाधव मार्ग, साईनाथ, विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने, कल्याण पूर्व, टी.कल्याण- 421306 में मतगणना केंद्र पर होगी। इसके लिए 150 अधिकारी-कर्मचारी लगाये गये हैं और पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गयी है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 ईवीएम और पोस्टल वोटिंग के लिए दो टेबल रखे गए हैं और कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी ।
143 डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र
143 डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुरेंद्रनाथ बाजपेयी हॉल, सावलाराम महाराज म्हात्रे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डोंबिवली पूर्व रहेगा। इसके लिए 158 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं और 300 पुलिसकर्मियों की व्यवस्था रहेगी इस निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल वोटिंग के लिए 2 टेबल होंगे और लगभग 21 राउंड की वोटिंग होगी ।
144-कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
144-मतगणना कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डोंबिवली पूर्व में सावित्रीबाई फुले कलामंदिर में होगी और गिनती 19 टेबलों पर की जाएगी, कुल 31+1 (पीबी) राउंड की गिनती होगी। इस मतगणना के लिए 150 अधिकारी-कर्मचारी तथा 150 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र
136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वरहलदेवी माता मंगल भवन कामतघर भिवंडी-421302 में होगी। वोटों की गिनती 22 राउंड में होगी जिसमें 14 टेबल पर ईवीएम और 2 टेबल पर डाक मतपत्र होंगे. इस प्रक्रिया के लिए 203 अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
134 भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
134 भिवंडी ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गिनती फरहान खान हॉल ममता हॉस्पिटल मिल्लत नगर के पीछे भिवंडी-421302। यह यहां केंद्र में आयोजित किया जाएगा. मतगणना के लिए 14 टेबल और पोस्टल वोटिंग के लिए 5 टेबल होंगी. कुल 25 राउंड होंगे. मतगणना प्रक्रिया के लिए 158 अधिकारी, कर्मचारी और 200 पुलिसकर्मी नियुक्त किये गये हैं ।
135 शाहपुर (अज.) विधानसभा क्षेत्र
135 शाहपुर (आज) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना डॉ. शिवाजीराव जोंधले इंटरनेशनल स्कूल, आसनगांव, शाहपुर में होगी। 19 टेबलों पर 24 राउंड वोटों की गिनती होगी मतगणना के लिए 110 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं ।
137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र
137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र की मतगणना संपदा नाइक ऑडिटोरियम, भदवड में होगी। इसके लिए 150 कर्मचारी और 150 पुलिसकर्मी नियुक्त किये गये हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी और 14 टेबलें लगेंगी. दो टेबल डाक मतों की गिनती के लिए हैं। वीवीपैट के लिए एक टेबल की व्यवस्था की गई है ।
138 कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र
138 कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों की गिनती मुंबई यूनिवर्सिटी उपकेंद्र, वसंत वैली रोड, वृंदावन पैराडाइज, गांधार नगर, खडकपाड़ा, कल्याण में होगी और गिनती के लिए 160 पुलिसकर्मी और सुरक्षा के लिए 300 पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 23 राउंड की वोटिंग होगी और इसमें ईवीएम के लिए 20 टेबल और पोस्टल वोटिंग के लिए 7 टेबल होंगे ।
139 मुरबाड विधानसभा क्षेत्र
139 मुरबाड विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती कृषि उपज बाजार समिति, मुरबाड में होगी और वहां 21 गिनती टेबल और कुल 25 राउंड होंगे। मतगणना के लिए 200 अधिकारी, कर्मचारी और 300 पुलिसकर्मी नियुक्त किये गये हैं ।
140 अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र
140 अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती अंबरनाथ पश्चिम में महात्मा गांधी विद्यालय, नगर निगम कार्यालय के सामने होगी। वोटों की गिनती के 25 राउंड होंगे और इसके लिए ईवीएम के लिए 14 टेबल, पोस्टल बैलेट के लिए 6 और वीवीपैट के लिए 1 टेबल होगी मतगणना के लिए 186 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं तथा पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी।
141 उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र
141 उल्हासनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और उपविभागीय अधिकारी, नए प्रशासनिक भवन, पवई चौक उल्हासनगर -3 के कार्यालय में होगी। वोटों की गिनती कुल 19 टेबलों पर पूरी होगी, जिसमें 14 टेबल पर ईवीएम और 5 टेबल पर पोस्टल समेत कुल 19 राउंड की गिनती होगी इस मतगणना के लिए सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारी-पुलिस जवान नियुक्त किये गये ह
145 मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र
145 मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना स्व. प्रमोद महाजन हॉल, भयंदर (पूर्व) में आयोजित किया जाएगा और 250 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा के लिए 120 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
रिपोर्टर