डोंबिवली के सैकड़ों उत्तर भारतीयो ने सार्वजनिक रूप से भाजपा में किया प्रवेश

कल्याण : सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रवींद्र चव्हाण के मिलनसार स्वभाव से प्रभावित होकर शहर के पश्चिमी हिस्सों मोठागांव और जैन कॉलोनी के सैकड़ों उत्तर भारतीय भाइयों ने रविवार को सार्वजनिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।

राज्य भर में चुनाव प्रचार करते हुए अपने लिए भी समय निकालकर लोगो की सेवा करने वाले भाजपा के डोंबिवली विधानसभा उम्मीदवार रविन्द्र चौहान के समर्थन में मराठा मंडल संस्था के हाल में पश्चिम भाग के मोठागाव व जैन कॉलोनी में रहनेवाले उत्तर भारतीय समाज के लोगो का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमे सार्वजनिक रूप से सैकड़ो उत्तर भारतीयों ने भाजपा में प्रवेश कर अपना समर्थन दिया ऐसी जानकारी कल्याण ग्रामीण विधानसभा संघटन महासचिव नंदू परब ने दी है । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल मिश्रा, अंबिका सिंह, ओम प्रकाश, विश्वकर्मा श्रीराम मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, उमेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा अजय शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक सोनू, अभिषेक सिंह, नवीन शर्मा, विकास प्रजापति व दर्शन पाटिल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रवेश किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी शशिकांत कांबले, कल्याण जिला महासचिव नंदू परब, दत्ता मालेकर, रविसिंह ठाकुर, संदीप शर्मा, दिनेश दुबे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत मालकर, मितेश पेनकर व बाला पवार उपस्थित थे । वही इस प्रवेश के संबंध में मंत्री रविन्द्र चौहान ने कहा की कार्यक्रम की सफलता के लिए नंदू परब, रविसिंह ठाकुर, संदीप शर्मा, दिनेश दुबे की विशेष रूप से कार्य किया यह संगठन को मजबूत करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट