
कल्याण में महायुति सरकार पर कांग्रेस का कीचड़ फेको आंदोलन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jun 21, 2024
- 269 views
कल्याण : महायुति सरकार के विरोध में कल्याण तहसीलदार कार्यालय के सामने कांग्रेस के द्वारा सरकार की प्रतीकात्मक मूर्ति पर कीचड़ फेको आंदोलन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी ।
गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता नाना पाटोले ने यूपी सरकार के खिलाफ सभी कांग्रेसी नेताओं को आदेश दिया था कि वे कीचड़ फेक आंदोलन करे । जिसके पश्चात कल्याण शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस के सचिन पोटे, नागरी विकास सेल के प्रदेश प्रमुख नवीन सिंह, महिला अध्यक्षा कांचन कुलकर्णी, सेवादल के अध्यक्ष लालचंद तिवारी व मुन्ना तिवारी सहित सैकड़ों की तादात में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार कार्यालय के सामने महायुति सरकार की प्रतीकात्मक फोटो पर कीचड़ फेक आंदोलन कर अपना विरोध दर्शाया । कल्याण शहर जिला अध्यक्ष सचिन पोटे ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल मे नीट की परीक्षा लीक हो रही है किसानों वर्ग त्रस्त है आज तक भाजपा सरकार कोई ठोस निर्णय नही ले पायी है, वह सिर्फ पार्टी व घरों को तोड़कर सत्ता में आई है महाराष्ट्र में कीचड़ लाने का काम मुख्यमंत्री ने किया है । यह जनता को भी समझ मे आ चुका है महाविकास आघाड़ी इस कीचड़ को साफ करेगी ऐसा उनका कहना है । जिस तरह लोकसभा में महाविकास आघाड़ी का साथ जनता ने दिया है उसी तरह विधानसभा में भी जनता महाविकास आघाड़ी के साथ जाएगी ।
रिपोर्टर