
शुक्रवार को भोजपुरी गायक कलाकार समर सिंह का कल्याण आगमन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- May 16, 2024
- 149 views
कल्याण : कल्याण पूर्व हिंदी भाषी समाज की तरफ से श्रीकांत शिंदे का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमे भोजपुरी के मशहूर गायक समर सिंह अपने गीतों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर देंगे । इस अवसर पर शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग की तरफ से सभी को कार्यक्रम में आने का निवेदन किया गया है ।
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ उम्मीदवार प्रचार में लगे है वही उनके समर्थक उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं इसी क्रम में शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग के सीपी मिश्रा व विनीत पांडेय के द्वारा 17 मई को कल्याण पूर्व के गरबा ग्राउण्ड, साईं राज बिल्डर के सामने ,गैस कंपनी के पास,खड़ेगोलवाली ,विठ्ठलवाड़ी में डॉ श्रीकांत शिंदे का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । जिसमे भोजपुरी जगत के मशहूर गायक कलाकार समर सिंह का संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक सीपी मिश्रा व विनीत पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत सुरुचि भोज का भी आयोजन किया गया है । जिसमे सभी को शाम 7 बजे उपस्थित रहने का निवेदन किया गया है ।
रिपोर्टर