धर्म के नाम पर देशवासियों को बाटने वाले को एक भी सीट ना जितने दे : पीएम मोदी

कल्याण : कांग्रेस और उसके साथी दलों ने विकास के बजट में बटवारा कर हिन्दू बजट और मुस्लिम बजट कर दिया था, क्या देश ऐसे चलेगा। धर्म के नाम पर देशवासियों को बांटना अच्छी चीज है क्या? पूरे महाराष्ट्र में ऐसे लोगों को तो एक भी सीट नहीं जीतने देना चाहिए । यह वक्तव्य पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्याण में अपने उम्मीदवार कपिल पाटिल व डॉ. श्रीकांत शिंदे के चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए व्यक्त किया ।


कल्याण पश्चिम के वर्टेक्स मैदान परिसर में डॉ. श्रीकांत शिंदे, कपिल पाटिल व नरेश म्हस्के के समर्थन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा की। इस अवसर पर नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस व कांग्रेस पर जमकर बरसे। सभा के दौरान पूरा मैदान खचाखच भरा रहा। विशेष यह कि कल्याण की गांव देवी जरीमरी माता, अंबरनाथ के महादेव मंदिर में प्रतिष्ठित देवताओं को प्रणाम करते हुए उन्होंने भाषण की शुरुवात की।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीत के बाद पहले 100 दिन का खाका बनकर तैयार है, जितनी मेहनत अभी कर रहा हूँ यही मेहनत जारी रहेगी। उन्होंने युवाओं से भी आह्वाहन किया है कि विकास की दिशा में जो उनके विजन हैं उन्हें वह प्रधानमंत्री को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सातों दिन चौबीस घंटे वह जानता कि सेवा के लिए तत्पर हैं, जनता के सपनों को साकार करना ही उनका संकल्प है। कांग्रेस और एंडी एलायंस ने भ्रष्टाचार को ही शिस्टाचार बना रखा था, ऐसे लोग देश का नेतृत्व नही कर सकते हैं।

कांग्रेस कभी विकास की बात नही करती वह केवल हिन्दू मुसलमान करना जानती है। उनके विकास का मतलब है कि जिन्होंने वोट दिया केवल उसी का विकास करना है। कांग्रेस हिन्दू बजट और मुस्लिम बजट की बात करती है, पाकिस्तान की जी हुजूरी में हमेशा रही ऐसी सरकार को जनता पसंद नही करती हैं। धर्म के नाम पर देश नही बनाना है।

उन्होंने कहा कि पहली बार देश मे दश साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं जबकि पहले कांग्रेस हमेशा गरीबी की ही माला जपती रहती थी। लेकिन कभी गरीबी हटाने की दिशा में प्रयास नही किया। हर गरीब को पक्के मकान, घर मे नल की सुविधा, बीमारी के लिए मुफ्त इलाज इन सब की वजह से लोग भारत को आत्मविश्वास से देख रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट