
डोम्बिवली में चोरी कर उत्तर प्रदेश में आलीशान बंगला बनाने वाले दो चोर गिरफ्तार
- Rohit R. Shukla, Journalist
- May 07, 2024
- 280 views
कल्याण : डोंबिवली में स्थानीय लोगों के घरों में सेंध लगाकर उत्तर प्रदेश में आलीशान बंगला बनाने वाले दो चोरों को पुलिस ने हथकड़ी लगा दी है। डोंबिवली पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों के घर पर छापा मारा और चोरों को पकड़ लिया, उनके पास से 23 लाख रुपये के चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं ।
बताते चले कि डोंबिवली में एक प्रसिद्ध डॉक्टर के घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोर घर में घुस गए और कीमती सामान और आभूषण चुराकर फरार हो गए। ये कुछ महीने पहले हुआ था इस बीच डोंबिवली में कुछ घरों में चोरी की शिकायत भी स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई । जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इन सभी मामलों में चोरी का तरीका एक जैसा था । चोर खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर घर में घुसते थे इसके बाद घर से आभूषण समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाया करते थे ।
पुलिस को जानकारी मिली कि यह शातिर चोर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के एक गांव में रह रहा है सूचना मिलते ही मानपाड़ा थाने की दो पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश में दाखिल हुईं । इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से मानपाड़ा पुलिस टीम ने दोपहर करीब 1 बजे एक घर पर छापा मारा इस कार्रवाई में राजेश कहार को गिरफ्तार कर लिया गया । इसके बाद राजेश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस ने चिंटू के घर पर भी छापेमारी की और एक घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चोरों के पास से 23 लाख रुपये भी बरामद किये । चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों ने डोंबिवली में स्थानीय लोगों के घरों में चोरी करके अपने गांव में एक आलीशान बंगला बनाया। साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने चोरों से करीब 24 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की । पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश की स्थानीय पुलिस की मदद से पांच दिनों तक चौबीसों घंटे काम किया और चोरों को पकड़ लिया ।
डोंबिवली के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुराडे के अनुसार, "वर्ष 2022 में मानपाड पुलिस स्टेशन में एक घर में चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के द्वारा इस मामले पर काम करने के बाद, हम आरोपी को दूसरे राज्य से गिरफ्तार करने में सक्षम हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 325 ग्राम सोना और सात ग्राम कुल 22 लाख की चांदी बरामद की गई। आरोपी राजेश उर्फ बब्लू और चिंटू निसार ने 13 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों पर सात मामले दर्ज हैं वे अमीर घरों का निरीक्षण करते थे और फिर रात में उनमें चोरी करते थे"।
रिपोर्टर