
हिंदी भाषी भवन के लिए समाजसेवक विश्वनाथ दुबे का किया सम्मानित
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Apr 30, 2024
- 370 views
कल्याण : सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे से हिंदी भाषी भवन की मांग कर भवन के लिए भूमि आवंटित होने और भवन निर्माण के लिए निधि उपलब्ध होने की खुशी में मानस प्रचार प्रसार मंडल व सकल हिन्दू समाज के तत्वाधान में विश्वनाथ दुबे का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
बताते चले कि कल्याण में हिंदी भाषी भवन की मांग समाजसेवक विश्वनाथ दुबे ने सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे से की थी । उनके मांग पर सांसद शिंदे ने भवन के लिए भूमि दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया आखिरकार उनके प्रयासों को सफलता मिली और मेट्रो माल के पास हिंदी भाषी भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराया और 13 तारीख को उसका भूमिपूजन भी किया गया । इस अवसर पर विशाल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था इसी कार्यक्रम में मंच से सांसद शिंदे ने ऐलान किया कि वे भवन निर्माण के लिए जितनी भी निधि लगेगी वे उपलब्ध कराएंगे । हिंदी भाषी भवन की उपलब्धि के मुख्य सूत्रधार समाजसेवक व शिवसेना नेता विश्वनाथ दुबे के लिए कल्याण पूर्व के न्यू लार्ड इंग्लिश हाई स्कूल में सत्कार सभा का आयोजन किया गया था । जिसमे समाज के मानिंद रामचंद्र पांडेय, विजय पंडित, ओमप्रकाश(मुन्ना) पांडेय, सदानंद बाबा तिवारी, एनसीपी नेता पारसनाथ तिवारी, तात्या माने, संदीप सिंह, मनोज पांडेय, महेंद्र चौबे, बृजेश दीक्षित व मृत्युंजय शुक्ला समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे । उपस्थितों ने बताया कि किस तरह विश्वनाथ दुबे ने जन मानस की सेवा की उन्होंने कभी भी कुछ पाने की चाहत नही रही वे समाज के लौहपुरुष के रूप में अनवरत अपना कार्य करते रहे ।
रिपोर्टर