
चलती लोकल से गिरने से गयी महिला की जान
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Apr 29, 2024
- 181 views
कल्याण : लोकल में बढ़ती भीड़ मुंबईकरों के लिए एक बड़ी समस्या है। नौकरी पर पहुचने की जल्दबाजी में यात्री लोकल में लटककर यात्रा करने को मजबूर हो जाते है जिससे कि उनको अपनी जान गवानी पड़ती है ऐसी ही एक घटना डोम्बिवली निवासी एक महिला के साथ घटी ।
बताते चले कि डोंबिवली पूर्व के श्री संकेत बिल्डिंग में 26 वर्षीय रिया अपने परिवार के साथ रहती थीं। उसके घर में माता-पिता और भाई हैं। रिया ठाणे में एक कंस्ट्रक्शन ऑफिस में काम करती थी । डोंबिवली से, सीएसएमटी लोकल लोकल पकड़ वह ठाणे जाया करती थी । प्रतिदिन की तरह उसने सुबह डोंबिवली रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी वह अंदर जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लोकल में भीड़ होने के कारण वह दरवाजे के पास फंस गई थी । जैसे ही ट्रेन कोपर से दिवा के लिए निकली रास्ते मे रिया का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गयी, इस घटना में रिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । इससे पूर्व भी डोंबिवली और कोपर के बीच कई यात्री भीड़ का शिकार हो चुके हैं । जिसके पश्चात डोंबिवली से निकलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही थी, लेकिन अभी तक इस मांग पर विचार नहीं किया गया है जिससे एक और महिला भीड़ के कारण बलि चढ़ गयी ।
रिपोर्टर