
सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने की भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Apr 25, 2024
- 342 views
कल्याण : लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद श्रीकांत शिंदे ने भाजपा नेताओं से मिलने के लिए गुरुवार को कल्याण पूर्व शहर का दौरा किया और सभी पुराने पदाधिकारी से मुलाकात की ।
गौरतलब हो की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवसेना सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने भाजपा के पदाधिकारी विजय उपाध्याय से मुलाकात किया औऱ उनके पिताजी व पूर्व नगरसेवक रमाकांत उपाध्याय से भी आशीर्वाद प्राप्त किया एवम चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा किया इसके पश्चात वे पूर्व नगर सेवक मनोज राय के भी कार्यालय पर गए और उनसे भी मुलाकात कर वार्तालाप किया । इस अवसर पर शिवसेना नेता गोपाल लांडगे, पूर्व नगरसेवक नवीन गवली, मल्लेश शेट्टी, महेश गायकवाड़, नीलेश शिंदे, संजय मोरे, सीपी मिश्रा व विनीत पांडेय के अलावा उत्तर भारतीय समाज के मनोज पांडेय, महेंद्र चौबे, राकेश मिश्रा, अरविंद मिश्रा(पिंटू), संजय उपाध्याय, बीपी सिंह, राजेन्द्र सिंह(पप्पू) व सुशील सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे । शिंदे के इस दौरे को देखकर जानकारो का यह कहना है कि वह भाजपा को अपनी तरफ मिलाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, परंतु भाजपा के पदाधिकारी कितना उनका सहयोग करेंगे यह तो चुनाव के समय ही पता चल पाएगा । वहीं सूत्रों के अनुसार भाजपा और शिवसेना में आपसी मनमुटाव भी शिंदे के इस दौर में देखने को मिला जहां पर भाजपा के पदाधिकारी द्वारा शिंदे गुटके पदाधिकारी पर तंज कसे गए। खैर सांसद श्रीकांत शिंदे तो जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं, परंतु शिवसेना व भाजपा की आपसी कलह उनके लिए धोखाधायक साबित हो सकती है ।
रिपोर्टर