
मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों से की मारपीट
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Apr 22, 2024
- 149 views
कल्याण : डोंबिवली के एक अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और 2 कर्मचारियों को पिट दिया अस्पताल में हुई मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई है । इस मामले में डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है । पहले भी डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं डोंबिवली में हुई घटना के बाद एक बार फिर डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंबिवली पूर्व के स्टार कॉलोनी इलाके में आरोग्यम हॉस्पिटल हैं 20 तारीख की शाम डोंबिवली में रहने वाले राज सिंह अपनी पत्नी ज्योति को लेकर आरोग्यम हॉस्पिटल गए थे । ज्योति सिंह को पेट में दर्द था राज की मां भी उनके साथ थीं अस्पताल में डॉक्टरों ने ज्योति का इलाज शुरू किया। कुछ देर बाद ज्योति की परेशानी कम हो गई । डॉक्टर ने उसे डिस्चार्ज करने को कहा डिस्चार्ज होते समय ज्योति के पेट में फिर से दर्द होने लगा। डॉक्टर ने ज्योति को दोबारा भर्ती होने की सलाह दी। डॉक्टर ने ज्योति को सिटीस्कैन और अन्य जांच कराने को कहा। यह सुनकर ज्योति के परिजन नाराज हो गए। बहस इतनी बढ़ गई कि ज्योति के पति राज सिंह और सास सुशीला सिंह दोनों डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ से बहस करने लगे। बहस मारपीट में बदल गई। इसी बीच राज और सुशीला दोनों ने अस्पताल के डॉक्टर नितिन खोटे और दो अन्य कर्मचारियों को पिट दिया । इस चौंकाने वाली घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने ज्योति के पति राज सिंह और राज की मां सुशीला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।
रिपोर्टर