कल्याण पूर्व में दो स्थानों पर लगी आग

कल्याण : रविवार को कल्याण पूर्व के नेतीवली व रहेजा परिसर में आगजनी की घटना घटित हुई जिसे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नही हुआ ।

बताते चले की कल्याण पूर्व के नेतीवली परिसर स्थित मराठी स्कूल के पास एक टूटे हुए बंद पड़े घर मे अचानक आग लग गयी जैसे ही इसकी सूचना अग्निशमन दल को मिली उन्होंने फौरन घटना स्थल पर पहुच आग पर काबू पा लिया । अग्निशमन दल के उपकेंद्र अधिकारी मनोहर निकम ने बताया कि वह आग को बुझाकर वापस जा ही रहे थे कि तभी उनके पास फोन आया कि तेजपाल नगरी स्थित वैष्णवी बिल्डिंग के पास खाली पड़ी जगह में आग लग गयी है जिसके बाद वे तत्काल घटना स्थल पर पहुचे और आग को काबू में कर लिया । उन्होंने बताया कि आफ लगने के असली कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है । फिलहाल इस आगजनी में किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नही हुई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट