ड्रग्स बेच रही बुजुर्ग महिला गिरफ्तार, साढ़े पांच लाख की नशीली दवाएं जब्त

कल्याण ।। 'म्यूल' नामक हॉलीवुड फिल्म में एक अलग कहानी पेश की गई थी। अमेरिका में एक 90 साल के बुजुर्ग को ड्रग्स ट्रांसपोर्ट करते हुए पकड़ा गया । बूढ़ा आदमी होने के कारण इस शख्स पर किसी को शक नहीं हुआ, जिसका फायदा उठाकर वह ड्रग्स की तस्करी करता रहा । सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म 'म्यूल' में अभिनेता क्लिंट ईस्टवुड ने एक बुजुर्ग तस्कर की भूमिका निभाई थी। कल्याण में एक ऐसी ही घटना सामने आई है । पुलिस ने 65 साल की महिला को गिरफ्तार किया है वह स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को ड्रग्स बेचती थी।

गिरफ्तार महिला का नाम सलमा शेख है और वह कल्याण पूर्व के हनुमाननगर में रहती है। 2015 में पुलिस ने उसे ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । जेल से छूटने के बाद सलमा ने फिर से ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया चूंकि सलमा बुजुर्ग थी इसलिए उस पर आमतौर पर किसी को शक नहीं होता था, इसलिए वह नशीला पदार्थ बेचती थी इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सलमा पर निगरानी शुरू कर दी ।

स्कूल की छत से एक माह तक निरीक्षण

पुलिस ने यह देखने के लिए एक स्कूल की इमारत चुनी थी कि सलमा क्या करती है, किससे मिलती है, कैसे ड्रग्स पहुंचाती है  पुलिस इसी स्कूल की छत से सलमा पर नजर रख रही थी । एक महीने की निगरानी के बाद पुलिस ने सलमा के बारे में सारी जानकारी जुटा ली, जिसके बाद उसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया । सलमा के पास से पुलिस ने 5 लाख 50 हजार रुपये की ड्रग्स बरामद की है सलमा स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को ड्रग्स सप्लाई कर रही थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट