
मां पिड़ाशीन देवी प्राण प्रतिष्ठा के पहले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Mar 14, 2024
- 247 views
बरसठी (जौनपुर ) ।। नवनिर्मित मां पिड़ाशीन देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के पहले बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे हजारों महिला व पुरुषो की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा के साथ-साथ शोभायात्रा भी निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे कि करोड़ों रुपये कि लागत से बने पूरेसवा गांव में मां पिडाशीन देवी मंदिर की स्थापना अशोक शुक्ला व ग्रामवासियो के देखरेख में संपन्न हुआ जहां समस्त ग्रामवासियो के साथ-साथ क्षेत्रवासियो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यथासंभव मदद भी किया।मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले हजारों की संख्या में हाथी,घोड़ा,ढ़ोल, नगाड़े व डीजे के साथ ग्राम परिक्रमा किया। कलश यात्रा के दौरान 501महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर यह यात्रा शुरू की।कलश यात्रा सहरमा गांव में स्थित राधा रास बिहारी मंदिर से शुरू होकर नवनिर्मित बने मां पिड़ाशीन देवी मंदिर तक चला।उसके बाद मंदिर से भव्य शोभायात्रा सैकड़ो वाहनों के साथ दियावा,बारीगांव, बसहरा,मियांचक,निगोह,कटवार, जरौना,दरापुर, मानिकपुर होते हुए मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त हुआ। इस बीच विभिन्न जगहों पर कथावाचक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नीलगिरी स्वामी आत्मानन्द सरस्वती जी महराज के वाहनो पर क्षेत्रवासियो ने माला फूल के साथ वर्षा किया।महाप्रसाद का वितरण 22 मार्च को होगा।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला,प्रमोद शुक्ला, रामलखन मिश्रा, आकाश शुक्ला, महेश पाण्डेय, नन्हे सिंह,शुभम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर