स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए - बांधकाम मंत्री रवींद्र चव्हाण

कल्याण : मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे की सर्वकश स्वच्छता मिशन की अवधारणा को शुक्रवार सुबह 9आई वार्ड में लॉन्च किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए बांधकाम मंत्री रविन्द्र चौहान ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए, इसके लिए रिजल्ट ओरियेंटेड तरीके से कार्य किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मनपा आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़, अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले, परिमंडल-3 के उपायुक्त सचिन गुंजल के साथ ही पूर्व पदाधिकारी, नगरसेवक, मनपा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गयी।

चौहान ने कहा कि स्वच्छता मनपा की सामूहिक जिम्मेदारी है, समय की मांग है कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी इस जिम्मेदारी को समझें और सड़कों पर उतरकर वास्तविक कार्य करें। कूड़े के ढेर पर स्वच्छता दूत की नियुक्ति की जानी चाहिए, पूर्व पार्षदों, एनजीओ को भी उनके काम में शामिल किया जाना चाहिए ।

सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री की संकल्पना यह स्वच्छता अभियान लोगों के मन में स्वच्छता के महत्व को विकसित कर रहा है। इस अभियान को हर जगह चलाना जरूरी है । डिवाइडर साफ-सुथरे होने चाहिए। सड़क, मॉडल रोड का रखरखाव किया जाए तथा सड़कों, सार्वजनिक शौचालयों की प्रतिदिन साफ-सफाई रखी जाए। यह सफाई अभियान सप्ताह के अंत में तीन दिन चलाया जाना चाहिए।

मनपा आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़ ने बताया कि इस सफाई अभियान के लिए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के सहयोग से सुमित फैसिलिटीज लिमिटेड के 200 सफाई कर्मचारी और डिवाइडरों की सफाई और पानी के छिड़काव के लिए पावर स्वीपर मशीनें उपलब्ध कराई गई है । 9/I वार्ड की सभी सड़कों पर 2 जेसीबी, 4 एलआरसी वाहन, 3 एसआरसी वाहन, 10 बेल कार्ट, 1 जेटिंग मशीन, 1 गिगफॉग मशीन, 6 डंपर, 2 धूल शमन वाहन, 2 पानी के टैंकर, 1 रोड स्वीपर, 2 मल्टीजेट स्प्रेयर यूनिट व झाड़ू व फावड़ा आदि के साथ सर्वांगीण सफाई अभियान की शुरुआत की गई है और अब इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को मनपा क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी सर्वांगीण सफाई अभियान चलाया जायेगा । इस मुहिम को सफल बनाने में घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त अतुल पाटिल और 9/आई वार्ड की सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर व अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट