क्या है सेल्फ हेल्फ डेस्क ? जानकारी के लिए पढ़े

कल्याण में पुलिस दिवस पर नागरिको को लौटाया चोरी हुआ सामान 


कल्याण ।। कल्याण परिमंडल अंतर्गत चोरी किये गए 3 करोड़ 16 लाख 79 हजार रुपये का सामान बुधवार को ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे की मौजूदगी में उनके मालिकों को वापस लौटा दिया गया | अपने चोरी हुए सामान पाकर जहा कुछ लोगो के चेहरे पर मुस्कान आयी वही वर्षो बीतने के बाद भी अपने चोरी हुए सामान ना पाने वाले नागरिको के मन में पुलिस को लेकर नाराजगी फैली हुयी है | 

बताते चले की कल्याण कृषि उपज बाजार समिति परिसर के नंदन हॉल में पुलिस दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस ठाणे पुलिस आयुक्त डुंबरे के साथ सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराले, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे, पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे और सुनील कुराडे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।  उनकी मौजूदगी में 27 लाख 80 हजार रुपये नकद, 1 करोड़ 15 लाख 40 हजार रु.सोने और चांदी के जेवरात , 1 करोड़ ४ लाख कीमत की 51 गाड़ियाँ, 43 लाख 56 हजार मूल्य के 351 मोबाइल और अन्य 25 लाख 48 हजार रुपये का सामान  पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में लौटाया गया। जिन्हें सामान वापस मिल गया उनके चेहरे पर तो ख़ुशी झलक रही थी परन्तु जिनको उनका चोरी हुआ सामान वर्षो बाद भी नहीं मिला उनके चेहरे पर पुलिस को लेकर गुस्सा साफ़ दिख रहा था | वही सेल्फ हेल्प डेस्क पर नागरिकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद इस पहल को ठाणे आयुक्तालय के सभी पुलिस स्टेशनों में लागू किया जाएगा।

आयुक्त ने बताया की कल्याण परिमंडल के सभी आठ पुलिस पुलिस थाने में सेल्फ हेल्प डेस्क प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है नागरिक का इसे कितना प्रतिसाद मिलता है अब यह देखना है ? यदि नागरिको का अच्छा प्रतिसाद मिला तो जल्द ही यह सभी पुलिस स्टेशनो पर लागू किया जाएगा ऐसी जानकारी ठाणे के पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्बरे ने सेल्फ हेल्प डेस्क के उदघाटन अवसर पर दिया । आयुक्त डुंबरे ने कहा की इसकी सही जानकारी लोगो तक पहुंच सके इसके लिए पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे लोगो का सही मार्गदर्शन कर सके और नागरिक इस डेस्क का लाभ उठा सके यदि प्रायोगिक रूप से शुरू इस डेस्क को जनता ने अच्छा प्रतिसाद दिया तो काफी हद तक उनकी समस्या का निराकरण करने में पुलिस को भी आसानी होगी | 

सेल्फ हेल्प डेस्क पहल की अवधारणा कल्याण सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे की थी उनका कहना था की यह सुविधा शुरू किया जाना चाहिए जिसपर विचार करते हुए पुलिस महकमे के द्वारा यह प्रक्रिया शुरू की गयी | कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजल ने बताया कि इस सेल्फ हेल्प डेस्क के माध्यम से नागरिक साइबर अपराध की शिकायत, गुमशुदा मामलों की शिकायत, ठाणे पुलिस आयुक्तालय की जानकारी, चरित्र सत्यापन आवेदन, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट