श्रीभगवान तिवारी की स्मृति में भजन संध्या का आयोजन

कल्याण ।। स्व. पंडित श्री भगवान तिवारी की स्मृति में कल्याण पूर्व स्थित होली होराइज़न स्कूल में भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमे शहर की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

होली होराइजन स्कूल के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ तिवारी जी मुंबई एवं अपने पैतृक गांव अमेठी में सामाजिक कार्यों के साथ साथ धार्मिक कार्यों में जीवन भर सक्रिय रहे । उनके सुपुत्र डॉ. रमाकांत क्षितिज द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक शिवपुजन मिश्र ने इस अवसर पर निर्गुण भजन गाकर उपस्थित लोगों  को कई बार भावुक कर दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ कवि जयप्रकाश मिश्र मिलिंद, ओमप्रकाश पाण्डेय नमन, विश्वनाथ दूबे, पूर्व नगर सेवक मनोज राय, पूर्व नगर सेवक प्रकाश तरे, पूर्व नगरसेवक जगदीश तरे, अरुण दूबे, अजय मिश्र, विजय उपाध्याय, शीतला प्रसाद पाण्डेय, नूतन पाण्डेय, कविता पाण्डेय, अलोक पाण्डेय, मेघल जी,महेंद्र उपाध्याय, राहुल महराज, भोले महराज,धर्मराज मिश्र, विनीत पाण्डेय,पत्रकार, महेश दूबे, अरविन्द मिश्र,के साथ साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक हस्तियो,शैक्षणिक जगत से जुड़े लोगों के साथ जन सामान्य व्यक्तियों ने स्व. श्री भगवान तिवारी की श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके परिवारजनों के साथ उनके कई रिश्तेदार भी इस अवसर पर उपस्थिति रहे । अंत में डॉ. रमाकांत क्षितिज ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट