कल्याण में चोरी की वारदात को अंजाम दे आजमगढ़ में आलिशान बंगला बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

कल्याण : कल्याण में लोगों के बंद घरों में घुसकर चोरी कर उस पैसो से अपने पैतृक गांव आजमगढ़ में भव्य बंगला व गाडी लेनेवाले शातिर चोर को पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है । गिरफ्तार चोर पर २२ मामले दर्ज किये गए है इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने गांव के ही एक इट भट्टी पर मजदुर बनकर काम किया और जाल बुनकर उसे पकड़ लिया है ।

बताते चले की डोंबिवली पूर्व के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक बंद घर में चोरी हुई। इस मामले में कल्याण डीसीपी सचिन गुंजल, एसीपी सुनील कुराडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने, पुलिस निरीक्षक सुरेश मदने के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी सुनील तारमले, प्रशांत अंधाले व अविनाश वानवे ने जांच शुरू की। चोरी की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला जिससे यह पता चला की शातिर चोर का नाम राजेश राजभर है । वह आज़मगढ़ जिले के लालगंज तहसील के कंजहित रायपुर गांव का निवासी हैं। राजेश के बारे में जानकारी मिलते ही मानपाड़ा पुलिस स्टेशन की एक टीम कंजहित रायपुर गांव पहुंची और वहा पर जाकर जब पुलिस ने राजेश का घर देखा तो वह भौचक्की रह गयी उसने गांव में आलिशान बंगला बनाया था । एक से बढ़कर एक महँगी गाड़िया उसके घर के बाहर खड़ी थी । छानबीन में पुलिस को पता चला की राजेश घर नहीं है फिर क्या था उसको पकड़ने के लिए तीनो पुलिसकर्मीयो ने गांव के ही एक इट भट्टी पर काम करना शुरू कर दिया तीन दिनों तक पुलिस भट्टी पर काम करती रही और राजेश के आने का इंतज़ार कर रही थी । आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गयी तीसरे दिन राजेश राजेश गांव की तरफ से आते हुए पुलिस ने देखा फिर क्या था उन्होंने लपककर राजेश को धर दबोचा और अपने साथ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन लेकर आयी पुलिस ने बताया की अब तक राजेश राजभर के खिलाफ 22 मामले सामने आ चुके हैं । जिसमे अंबरनाथ, बदलापुर, टिटवाला, डोंबिवली व शीलाफाटा पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध का खुलासा हुआ है । इससे पहले भी वह बड़ी चोरी को अंजाम दे चुका है । पुलिस ने उसके पास से आधा किलो सोना बरामद किया गया है इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए नवी मुंबई पुलिस और मीराभाईंदर क्राइम ब्रांच पुलिस भी प्रयासरत थी लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पायी थी ।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट