
ईरानी बस्ती में चैन स्नेचिंग की ट्रेनिंग लेकर शुरू किया चोरी का काम
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 30, 2023
- 235 views
कल्याण : डोंबिवली के रामनगर पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो की राह चलते राहगीरों के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो जाया करते थे । पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से करीबन 8 लाख के सोने के जेवरात बरामद करते हुए 9 अपराधों का खुलासा भी किया है । इन चोरों ने पुलिस को जो बताया या सुनकर पुलिस भी दंग रह गई उनके अनुसार ईरानी बस्ती के चोरों ने इन्हें चोरी की ट्रेनिंग दी थी ।
जानकारी के अनुसार डोंबिवली के भोपर गांव परिसर में एक युवक मॉर्निंग वॉक कर रहा था कि तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार होकर आए दो शातिर चोर वारिस खान और मोहम्मद कुरेशी ने उनके गले से सोने की चेन खींचनी चाहि । उस युवक ने चैन बचाने का प्रयास किया जिसमें वह बुरी तरह जख्मी भी हो गया, परंतु दोनों चोरों लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से रफू चक्कर हो गए । संबंधित मामले में डीपी सचिन गुंजाल के आदेशानुसार एसीपी सुनील कुरहाले, मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने, पुलिस अधिकारी सुनील तारामले, पुलिस अधिकारी अविनाश वानवे ने इस मामले की जांच शुरू की । पुलिस ने उक्त परिसर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला आखिरकार उनके हाथ सफलता लगी गई और दोनों शातिर चोर वारिस खान और मोहम्मद कुरेशी पुलिस के हत्थे चढ़ गए । मानपाड़ा पुलिस ने इन दोनों चोरों के पास से 8 लाख 15 हजार रुपए के लुटे हुए सोने चांदी के जेवरात व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है । इन चोरों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वे कल्याण के ईरानी बस्ती में रहते हैं और वहां पर ही बाइक से किस तरह लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग जाता है इसकी ट्रेनिंग उन्हें दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने बताया कि इनके ऊपर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं ।
रिपोर्टर