लोकल ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुरानेवाले दो चोर गिरफ्तार

कल्याण ।। कल्याण रेलवे पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 17 मोबाइल बरामद कर लिए है । पुलिस ने बताया कि यह दोनों चोर भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के जेब से मोबाइल चुरा लिया करते थे। 

विदित हो कि कल्याण, डोंबिवली, अंबरनाथ, उल्हासनगर जैसे भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। रेलवे स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर ये चोर यात्रियों की जेब से मोबाइल फोन चुरा रहे थे ऐसे ही 14 तारीख को कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद कल्याण लोहमार्ग पुलिस की टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने के मार्गदर्शन में चोरों की खोजबीन आरंभ की गई आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी और अंबरनाथ रेलवे स्टेशन से दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके नाम अशोक गायकवाड़ व नरेश गायकवाड़ है । पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ विविध पुलिस स्टेशनों में चोरी की शिकायतें दर्ज है दोनों के पास से 17 मोबाइल जप्त कर लिया गया है । अब पुलिस यह छानबीन कर रही है कि और भी किसी मामले में इनके ऊपर अपराध तो दर्ज नही किया गया है । साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट