कल्याण में घर मे घुस महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला

कल्याण ।। रात्रि घर मे अकेली पाकर एक महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।  संबंधित मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ आरोपी नही आ पाया है, परंतु यह कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

कल्याण पश्चिम के कोलीवली रोड स्थित वैशाली भोईर चाल में नितेश पाल अपनी पत्नी सोनम के साथ रहता है । नितेश बेकरी में काम करता है प्रतिदिन की तरह रविवार की रात भी वह अपने काम पर चला गया घर मे सोनम अकेली थी जिसका फायदा उठाकर हमलावर रात 11.30 बजे के करीब खिड़की के सहारे घर मे घुसा और उसने सोनम के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही खड़कपाड़ा पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दिया है वही जख्मी सोनम को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । खैर सोनम पर हमला करने के पीछे क्या उद्देश्य था इस बारे में अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नही लग पाया है । यह भी बताया जा रहा है कि सोनम कुछ दिन पहले ही अपने पैतृक गांव से पति नितेश के साथ कल्याण आयी हुई थी । संबंधित मामले में जब खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया गया तो वहां मौजूद हवलदार ने आरोपी की गिरफ्तारी से संबंधित कोई भी जानकारी उनके पास उपलब्ध ना होने की बात कही । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट