डोम्बिवली में सेक्स रैकेट चलाने वाले बंगले के मालिक समेत पांच गिरफ्तार

सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर सात को कराया मुक्त


कल्याण ।। मानपाड़ा पुलिस ने एक सामाजिक संस्था की मदद से डोंबिवली ग्रामीण इलाके में एक बंगले के नीचे चल रहे बांग्लादेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात पीड़ित लड़कियों को बचाया और बंगले के मालिक सहित पांच दलालों को गिरफ्तार कर लिया । वही मानपाड़ा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए पैन कार्ड, आधार कार्ड भी जब्त कर लिया है पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं । फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

बताते चले कि पुणे में फ्रीडम फर्म नामक एक संस्था चलाई जाती है जो कि महिलाओं और लड़कियों को वेश्यावृत्ति से बचाती है और उनका पुनर्वास करती है। 5 अक्टूबर को इस संस्था के दफ्तर में बांग्लादेश से एक ईमेल आया । इस ईमेल में 19 साल की एक लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने बांग्लादेश से भारत लाये जाने की जानकारी दी गयी । साथ ही यह भी मेल में अंकित था कि वह लड़की इस वक्त कहा है, फिर क्या था घटना की गंभीरता को समझते हुए संस्था की पदाधिकारी शिल्पा वानखेड़े अपने कुछ साथियों के साथ पुणे से ठाणे पहुंचीं । जिसकी सूचना मानपाड़ा पुलिस समेत एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग सेल को दी गई। तत्पश्चात डीसीपी सचिन गुंजल, एसीपी सुनील कुरहाडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागड़े के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुरेश मदने, राम चोपड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील तारमाले व अविनाश वानवे की टीम फौरन डोंबिवली ग्रामीण के हेडूटने में पहुंची और वहां एक बंगले के नीचे स्थित एक कमरे से सात बांग्लादेशी लड़कियों को बचा लिया ।

जब इन लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यूनिस शेख उर्फ ​​राणा अपने साथियों की मदद से लड़कियों को नौकरी और इलाज का लालच देकर बांग्लादेश से भारत लाया था । भारत लाने के बाद यूनिस ने सातों लड़कियों को डोंबिवली ग्रामीण के हेदुटने स्थित योगेश कालन के बंगले के नीचे बने एक तहखाने में रखा था जहां पर वह लड़कियों से देहव्यापार करवाता था । पुलिस ने बताया कि देहव्यापार किये जाने की जानकारी बंगले के मालिक योगेश को भी थी परंतु अधिक भाड़ा मिलने की वजह से वह भी राणा के साथ शामिल हो गया था । इसी बीच पुलिस को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि राणा अपने साथियों के साथ पलावा सिटी में छुपा बैठा है । पुलिस ने पलावा सिटी में सर्च अभियान शुरू किया जैसे ही इसकी जानकारी राणा को लगी वह अपने साथी साहिल शेख फिरदोस सरदार, अयूब अली शेख व बिपलाप खान के साथ अंटारली गांव के पास झाड़ीयो में जाकर छुप गया, लेकिन पुलिस ने उसको ढूंढकर निकाल लिया और सलाखों के पीछे पहुचा दिया वही बंगले के मालिक योगेश को भी गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से 25 संदिग्ध आधार कार्ड, 10 पैन कार्ड, 4 जन्म प्रमाण पत्र व बांग्लादेश भारतीय मुद्रा नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस सेक्स रैकेट में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट