कल्याण में दिनदहाड़े 12 वर्षीय नाबालिका की निर्मम हत्या

राजनेताओं की मांग पर विजय मिश्रा का बयान

हत्यारे को लोगो ने पकड़ पुलिस को सौंपा, हत्यारे को फाँसी की सजा देने की मांग


कल्याण ।। अपराध के मामले में सुर्खियों में बने रहने वाले कल्याण पूर्व में एक और हृदयविदारक घटना घटित हुई । हैरत की बात तो यह है कि हत्यारे युवक ने माँ के सामने ही उसकी बेटी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया । ऐसे क्रूर हत्यारे को फाँसी की सजा देने की मांग आम जनता द्वारा की जा रही है । समाजसेवी विजय मिश्रा का कहना है कि फाँसी की सजा यदि शुरू कर दी गयी तो ऐसे अपराधियो पर अंकुश लगेगा और अपराध के मामले में भी कमी आएगी ।

गौरतलब हो कि कल्याण पूर्व में आये दिन कोई ना कोई आपराधिक घटनाएं घटित होती रहती है।  कही सड़क पर अपराधी हथियार लेकर उत्पात मचाते देखे जाते है तो कही नाबालिक लड़कियों पर अत्याचार किया जाता है। इसी क्रम में एक दिल दहलादेनेवाली घटना कल्याण पूर्व के तीसगाँव परिसर में दिन दहाड़े घटी । 12 वर्षीय प्रणीता दास अपनी माँ के साथ को कोचिंग से घर लौट रही थी की तभी 20 वर्षीय युवक आदित्य कांबले वहां पर हाथ मे चाकू लेकर आ धमका और उसने बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ते वक्त लड़की पर पीछे से हमला कर करीबन सात बार चाकू घोपा । वहां मौजूद कुछ नागरिकों ने जैसे ही वारदात देखी, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे युवक को भागने से पूर्व ही धर दबोचा और उसे कोलसेवाड़ी पुलिस के सपुर्द कर दिया । इस हत्या के बाद से लड़कियों का घर से निकलना दूभर सा प्रतीत होने लगा है । लड़कियों के माता पिता के अंदर अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर भय फैल गया है ।
 
संबंधित मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने बताया कि युवक आदित्य उससे एक तरफा प्रेम करता था, परंतु नाबालिका उसे प्रेम नही करती थी तो उसने उसकी हत्या कर दिया और पकड़े जाने पर फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया । पुलिस ने उसे उपचार के लिए कलवा अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारी देशमुख का कहना है कि हत्यारे आदित्य को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का वह भरसक प्रयास करेंगे। 

वही इस घटना के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि राजनेता हत्यारे को आजीवन कारावास या फाँसी की सजा दिलाने की मांग की बजाय पुलिस स्टेशन बनाने व पुलिस बल बढ़ाने की मांग कर रहे हैं वही कुछ राजनेता उपमुख्यमंत्री के इस्तेफी की मांग भी कर रहे है । समाजसेवी विजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस स्टेशन बढ़ाये जाने की मांग तो ठीक है क्योंकि कल्याण पूर्व में लोकसंख्या बढ़ती जा रही है जिससे सिर्फ एक पुलिस स्टेशन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन किसी के इस्तीफे की मांग करने की बजाय ऐसा कृत्य करनेवाले अपराधी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की जानी चाहिए । ऐसा कानून बनाना चाहिए कि इस तरह के कृत्य करनेवाले हत्यारो की रूह तक कांप जाए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट